बरेली में पिकअप और ऑटो की भिड़ंत, दो की मौत, चार घायल

द लीडर हिंदी: यूपी के जिला बरेली में गुरुवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. इसमें दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि चार लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया. कैंट थाना क्षेत्र के लाल फाटक पुल के पास हादसा होने से अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

पिकअप पलटा, ऑटो क्षतिग्रस्त

लाल फाटक पुल के पास रात पिकअप और ऑटो की टक्कर हो गई. भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि पिकअप पलट गया. जबकि ऑटो के कई हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए. हादसे में ऑटो में सवार आंवला थाना क्षेत्र के गांव त्रिपोलिया निवासी 50 वर्षीय कांति देवी पत्नी राम स्वरूप और गोरखपुर के चटगांव थाना सहजना निवासी 25 वर्षीय शुभम पुत्र विश्कर्मा की मौके पर ही मौत हो गई.

ऑटो ड्राइवर समेत चार घायल

घायलों में मृतका कांति देवी के पति गांव त्रिपोलिया निवासी रामस्वरूप और बेटी मधु व बृजेश कुमारी शामिल है. इसके अलावा ऑटो ड्राइवर कैंट के अभयपुर गांव निवासी अनिल भी घायल हो गए. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के वक्त ऑटो शहर से बुखारा की तरफ जा रहा था. पिकअप का चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…