बरेली के जिला अस्पताल में कुत्ता रातभर खींचता रहा मरीज का बिस्तर

द लीडर हिंदी: सरकारी अस्पतालों में मरीजों के बेहतर इलाज के लिए शासन हर संभव प्रयास कर रहा है, लेकिन स्वास्थ्यकर्मी सरकार की मंशा पर पानी फेरने में लगे हैं. ताजा मामला बरेली के महाराणा प्रताप संयुक्त जिला अस्पताल से सामने आया है. जहां टीबी वार्ड में भर्ती एक मरीज का बिस्तर कुत्ता जमीन पर खींचता रहा, जबकि वार्ड में तैनात कर्मचारी कुंभकरणी नींद में सोए रहे.

इस पर वार्ड में भर्ती किसी मरीज के तीमारदार ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुत्ता बेड पर लेटे मरीज का बिस्तर जमीन पर खींच रहा है. जबकि वार्ड में कोई भी स्वास्थ्यकर्मी नजर नहीं आ रहा. बताया जा रहा है कि कई बार कुत्ते मरीजों के घाव खुरच देते हैं तो कभी बेड पर सो जाते हैं, लेकिन स्टाफ की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जाता.

मामले में एडीएसआइसी डॉ. अलका शर्मा का कहना है कि वार्ड के पूरे स्टाफ को चेतावनी दी गई है. जिसकी भी गलती होगी. उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. कुत्ते पकड़ने के लिए नगर निगम को भी पत्र लिखा है.

 

  • Abhinav Rastogi

    पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

    Related Posts

    सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

    वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

    नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

    महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.