बरेली में पिकअप और ऑटो की भिड़ंत, दो की मौत, चार घायल

द लीडर हिंदी: यूपी के जिला बरेली में गुरुवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. इसमें दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि चार लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया. कैंट थाना क्षेत्र के लाल फाटक पुल के पास हादसा होने से अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

पिकअप पलटा, ऑटो क्षतिग्रस्त

लाल फाटक पुल के पास रात पिकअप और ऑटो की टक्कर हो गई. भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि पिकअप पलट गया. जबकि ऑटो के कई हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए. हादसे में ऑटो में सवार आंवला थाना क्षेत्र के गांव त्रिपोलिया निवासी 50 वर्षीय कांति देवी पत्नी राम स्वरूप और गोरखपुर के चटगांव थाना सहजना निवासी 25 वर्षीय शुभम पुत्र विश्कर्मा की मौके पर ही मौत हो गई.

ऑटो ड्राइवर समेत चार घायल

घायलों में मृतका कांति देवी के पति गांव त्रिपोलिया निवासी रामस्वरूप और बेटी मधु व बृजेश कुमारी शामिल है. इसके अलावा ऑटो ड्राइवर कैंट के अभयपुर गांव निवासी अनिल भी घायल हो गए. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के वक्त ऑटो शहर से बुखारा की तरफ जा रहा था. पिकअप का चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

अब जेल जाने से बचे आज़म ख़ान के बड़े बेटे अदीब, बीवी और बहन

आज़म ख़ान के बड़े अदीब आज़म ख़ान, बीवी डॉ. तज़ीन फ़ात्मा और बहन निघत अख़लाक़ जेल जाने से बच गई हैं. तीनों ने कोर्ट में सरेंडर किया. जहां से उन्हें अंतरिम ज़मानत मिल गई है.

राजधानी एक्सप्रेस में टीटीई और वेंडरों ने एनआरआई परिवार को पीटा, 6 घायल

राजधानी एक्सप्रेस में बुधवार तड़के सुविधा शुल्क नहीं देने पर टीटीई और वेंडरों ने मिलकर परिवार को जमकर पीटा.