सरकार से रोजगार और सुविधा न मांगे इसलिए लोगों को धर्म में बांटा जा रहा : पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी

द लीडर। उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने ज्ञानवापी मस्जिद पर बड़ा बयान देते हुए देश की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है. और कहा कि, मोदी सरकार इंसानियत को बांटने का काम कर रही है.

सरकार पर हमलावर पूर्व राज्यपाल डॉ. अजीज कुरैशी

पूर्व राज्यपाल डॉ. अजीज कुरैशी एक निजी कार्यक्रम में बुलंदशहर के सिकंदराबाद पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए अजीज कुरैशी ने कहा कि, जब कोई सरकार नाकाम हो जाती है तो लोगों को मजहब की अफीम चटाई जाती है, ताकि बुनियादी चीजों की मांग न करे.


यह भी पढ़ें: मदरसों का अस्तित्व समाप्त हो जाना चाहिए, मुस्लिम मूल रूप से हिंदू है : सीएम हिमंत बिस्वा सरमा

 

पूर्व राज्यपाल ने कहा कि, सरकार से लोग रोजगार और सुविधा न मांगे इसलिए लोगों को धर्म में बांटा जा रहा है. उन्होंने कहा कि, दुर्भाग्य की बात ये है कि, जो हमारे प्रधानमंत्री और गृह मंत्री हैं, उनकी तरफ से ऐसे लोगों की निंदा करने के लिए एक शब्द नहीं आता है.

अयोध्या का फैसला आस्था की बुनियाद पर हुआ

उन्होंने दावा किया है कि, अयोध्या का फैसला आस्था की बुनियाद पर हुआ, कानून के मुताबिक नहीं. सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर देश की एक बड़ी आबादी मानती है कि, कानून के हिसाब से सारे सबूत जो थे, वो मुसलमानों के हक में थे.

उन्होंने कहा कि, मैं ये बात बोल रहा हूं कि, मुसलमानों ने फिर भी मान लिया कि कोर्ट का फैसला है. एक मुसलमान ने नहीं कहा है कि, राम मंदिर नहीं बनना चाहिए. बस बात ये थी कि राम मंदिर बने, लेकिन जो बाबरी मस्जिद जो थी, उसका जो ढांचा जो था, वह महफूज रहे और आगे मंदिर बना लेते.

ज्ञानवापी पर कोर्ट का फैसला आना बाकी

उन्होंने कहा कि, नमाज तो पहले ही बंद करवा दी गई थी, बाकी निशानी के तौर पर वो बिल्डिंग रहती और मंदिर बना लेते. दूसरी तरफ ज्ञानवापी के मुद्दे पर पूर्व राज्यपाल ने कहा कि, अभी कोर्ट का फैसला आना बाकी है, जो भी फैसला आएगा, उसे मानना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि मामले को जैसे पेश किया जा रहा है, ऐसा नहीं है.


यह भी पढ़ें:  सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान और अब्दुल्ला आजम ने ली विधायक पद की शपथ, जानिए क्या कहा ?

 

indra yadav

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…