बहराइच में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे 13 बच्चे, CMO के आगे गिड़गिड़ाता रहा डॉक्टर

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में ऑक्सीजन की कमी से हाहाकार मचा हुआ है. वहीं ऑक्सीजन के लिए चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर गयास सीएमओ ऑफिस के चक्कर काट रहे थे, लेकिन सफलता नहीं मिली. वेंटीलेटर पर 13 बच्चे जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं लेकिन सीएमओ कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हैं.

यह भी पढ़े: मौलाना वहीदुद्दीन का 96 साल की उम्र में कोविड से इंतकाल, पीएम और राष्ट्रपति समेत कई हस्तियों ने जताया दुख

बता दें कि, प्राइवेट अस्पतालो में ऑक्सीजन की कमी होने लगी है. लेकिन CMO साहब ऑक्सीजन देने की परमिशन नहीं दे रहे हैं.

ऑक्सीजन की परमिशन के लिए गिड़गिड़ाते नजर आए डॉक्टर 

यूपी के तमाम जिलों की तरह बहराइच में भी ऑक्सीजन की कमी देखने को मिल रही है. एक चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर गयास ऑक्सीजन के लिए सीएमओ साहब की परमिशन लेने के लिए गए थे. लेकिन सीएमओ साहब उनको सिर्फ दफ्तर के चक्कर कटवा रहे थे. जब CMO अपने ऑफिस से बाहर जाने लगे तो डॉक्टर गयास ऑक्सीजन की परमिशन के लिए गिड़गिड़ाते नजर आए.

यह भी पढ़े: पैगंबर मोहम्मद की बताई खाने की वो चीजें, जो अब सुपरफूड हैं: रिसर्च- (आखिरी कड़ी )

पूरे प्रदेश में ऑक्सीजन की किल्लत है

डॉक्टर गयास का कहना है कि, वेंटीलेटर पर 13 बच्चे जिंदगी और मौत की आखरी जंग लड़ रहे हैं. अगर उनको जल्द ही ऑक्सीजन नहीं मिली तो 13 बच्चों की जान जा सकती है. वहीं, बहराइच के CMO का कहना है कि, पूरे उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन की किल्लत है हमारा जिला कोई अछूता जिला नहीं है.

देशभर में कोरोना ने मचाया कहर

देश भर में तेजी से पांव पसार रहे कोरोना वायरस के साथ ऑक्सीजन की किल्लत सामने आ रही है. उत्तर प्रदेश का भी यही हाल है. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ऑक्सीजन की कमी से हाहाकार मचा हुआ है. बहराइच में 13 बच्चे जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं.

यह भी पढ़े: यूपी के इंजीनियर की पोती वनिता गुप्ता बनीं अमेरिका की पहली अश्वेत एसोसिएट अटॉर्नी जनरल 

 

indra yadav

Related Posts

बरेली में कमिश्नर को कलेक्ट्रेट में कंप्यूटर पर गाने सुनते मिले बाबू, फिर दिए ये आदेश

बरेली मंडल की कमिश्नर सौम्या अग्रवाल को तब कलेक्ट्रेट में बाबू कंप्यूटर पर गाने सुनते मिल गए. जब वो अचानक निरीक्षण करने पहुंची थी.

‘सिकंदर’ की रिलीज डेट का सस्पेंस सलमान खान ने किया दूर, ये होगी डेट…

साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर जो बेसब्री थी, अब उसकी रिलीज डेट पर खुद सलमान खान ने मुहर लगा दी है।