नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी से पूछताछ का विरोध : प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प, आगजनी की घटनाएं

0
277

द लीडर। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की पूछताछ जारी है। लेकिन सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में देशभर में हो रहे प्रदर्शन से आम जनता खासा परेशान हैं। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में शिवाजी ब्रिज पर प्रदर्शन किया। इसके साथ ही तीन ट्रेनें भी रोकी गई। वहीं गुवाहाटी में भी आगजनी की घटनाएं देखने को मिली।


यह भी पढ़ें: National Herald Case : सोनिया गांधी से ED की पूछताछ, देशभर में कांग्रेस का हल्लाबोल, कई नेता हिरासत में लिए गए

 

सोनिया गांधी से पूछताछ के खिलाफ असम के गुवाहाटी में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हो गई। जिसके बाद कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर चला वाटर कैनन

दिल्ली में नेशनल हेराल्ड मामले में पार्टी कि, अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ ईडी की जांच का विरोध कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया है।

फिलहाल ईडी के सवालों का सामना करने के बाद अब सोनिया गांधी को लंच ब्रेक दिया गया है। लेकिन बताया जा रहा है कि, सोनिया गांधी से ईडी करीब 10 घंटे पूछताछ कर सकती हैं। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत एक मुकदमा दर्ज किया हुआ है। इस मुकदमे को लेकर कांग्रेस के अनेक नेताओं समेत राहुल गांधी से भी ईडी अनेक बार पूछताछ कर चुका है।

यंग इंडिया बनाने का आईडिया किसका था?

मनी लांड्रिंग मामले में सोनिया गांधी के साथ ईडी की पूछताछ जारी है. ईडी सूत्रों के मुताबिक, केन्द्रीय जांच एजेंसी की तरफ से सोनिया गांधी से दस जनपथ पर हुई बैठक को लेकर सवाल किए जा रहे हैं. उनसे पूछा जा रहा है कि यंग इंडिया बनाने का आइडिया किसका था?

हिरासत में लिए गए कांग्रेस नेता

नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी से पूछताछ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर, सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं, सीएम गहलोत ने कहा कि, सोनिया गांधी की उम्र 70 वर्ष से अधिक है, ED से उन्हें घर आकर पूछताछ करनी चाहिए थी।

राजधानी लखनऊ में किया गया प्रदर्शन

सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में संसद भवन से लेकर सड़कों तक कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। जिसका असर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी देखा जा रहा है। यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में भारी प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं में तीखी नोकझोंक व झड़प भी देखने को मिली।

नेशनल हेराल्ड केस क्या है ?

जिस नेशनल हेराल्ड केस में आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ हो रही है। वह करीब 10 साल पुराना मामला है। नेशनल हेराल्ड नाम से एक अखबार जवाहरलाल नेहरू ने निकाला था। इस केस में करोड़ों रुपए की जायदाद पर मालिकाना हक का विवाद है। जिसको लेकर सोनिया गांधी से पूछताछ की जा रही है। वहीं इस केस में राहुल गांधी से भी पूछताछ हो चुकी है।

फिलहाल नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी सोनिया गांधी से पूछताछ कर रही है। और उनसे कई सवाल किए जा रहे हैं। वहीं ईडी से पूछताछ के विरोध में कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन देखने को मिल रहा है।


यह भी पढ़ें:  आज देश को मिलेगा अपना 15वां राष्ट्रपति : मतगणना जारी, NDA उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू की जीत लगभग तय