‘महारैली’ में विपक्ष के दिग्गजों का वार, बिना EVM हैक किए भाजपा 400 सीटें नहीं कर सकती पार

द लीडर हिंदी : दिल्ली के रामलीला मैदान में आज इंडिया गठबंधन एक महारैली कर रहा है. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले हो रही इस महारैली को विपक्ष के शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है.दिल्ली के रामलीला मैदान में आज INDIA गठबंधन की ‘महारैली’ को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बिना EVM हैक किए भाजपा 400 सीटें पार नहीं कर सकती है.

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 400 पार का नारा दिया है, लेकिन बिना ईवीएम मैनेज किए, बिना मैच फिक्सिंग के और मीडिया-सोशल मीडिया को खरीदकर 180 भी पार नहीं कर सकती है. राहुल गांधी ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी के सारे बैंक अकाउंट्स बंद कर दिए गए हैं. नेताओं को धमकाया जा रहा है. पैसे देकर सरकारें गिराई जा रही हैं। पीएम मोदी और देश के तीन-चार अरबपति मिलकर मैक्स फिक्सिंग कर रहे हैं.

तेजस्वी का निशाना,केंद्रीय एजेंसियां बीजेपी की कोशिकाएं
वहीं, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “ईडी, सीबीआई और आईटी बीजेपी की कोशिकाएं हैं. लालू जी को कई बार परेशान किया गया है. मेरे खिलाफ केस हुए हैं. मेरी मां, मेरी बहनें, मेरे जीजाजी, मेरे पिता के सभी रिश्तेदार, सभी के खिलाफ मामले थे… हमारे कई नेताओं पर इस समय छापे पड़ रहे हैं. ईडी, आईटी के छापे चल रहे हैं. लेकिन हम हैं हम डरने वाले नहीं हैं… हम संघर्ष करेंगे. केवल शेर ही पिंजरे में बंद होते हैं. हम सभी शेर हैं… हम आपके लिए लड़ रहे हैं…”

बतादें रामलीला मैदान में विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया की रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जनता से कहा है कि ये उन्हें तय करना होगा कि आपको लोकतंत्र चाहिए या तानाशाही.इस रैली में खड़गे ने आरोप लगाया, “बीजेपी और आरएसएस प्वॉइज़न (ज़हर) की तरह है. अगर आपने इसे चखा तो भी आप मर जाएंगे. जो लोग तानाशाही का समर्थन करते हैं, उन्हें इस देश से बाहर निकालने की ज़रूरत है.”

विपक्षी इंडिया गठबंधन की रैली में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा कि देश किसी भी राजनीतिक पार्टी या नेता से बड़ा है.दिल्ली के रामलीला मैदान में हो रही रैली में उन्होंने कहा, ”हमें वोट देकर इंडिया गठबंधन को मज़बूत करेंगे.”

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/india-sunita-kejriwal-read-cms-message-on-the-stage-of-maharally-i-am-not-asking-for-votes-from-you/

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…