एक बार फिर कोरोना ने दी इस शहर में दस्तक, 11 माह की बच्ची हुई संक्रमित

0
104

द लीडर हिंदी : कोरोना कितनी घातक बीमारी है ये सभी जानते है. 2020 में कोरोना की आई लहर ने देश विदेश में तबाही मचा दी थी. लाखों लोग इस बीमारी का शिकार बन गए थे. एक बार फिर हिमाचल प्रदेश में लंबे समय बाद कोरोना ने दस्तक दी है. बता दें जिला कांगड़ा के टांडा मेडिकल कॉलेज में 11 माह की बच्ची कोरोना संक्रमित पाई गई है. बच्ची कांगड़ा के वार्ड नंबर दो की निवासी है. बता दें बच्ची को निमोनिया के चलते टांडा में भर्ती करवाया गया है, फिलहाल उसका वहां इलाज चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक, सैंपल की रिपोर्ट जांच के लिए भी भेजी गई है. रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि बच्ची में कोरोना का वेरियंट पाया गया है.बच्ची के परिजनों के भी सैंपल लिए गए पर उनकी कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव आई है.बच्ची में कोरोना वायरस कहां से आया है स्वास्थ्य विभाग इसकी जांच कर रहा है. ये एक समस्या का विषय बन गया है.

बता दें लंबे समय बाद टांडा मेडिकल कॉलेज में कोरोना मरीज मिला है. 20 फरवरी की रात को बच्ची के सैंपल लिए गए, जिसके बाद बच्ची में कोरोना पाया गया. इसके बाद परिजनों के लिए सैंपल लिए गए, जिसके पता चल सके की वायरस कहां से आया. लेकिन परिजनों में कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं 11 माह की बच्ची की अब स्वस्थ है. बच्ची में कोरोना वायरस कहां से आया है स्वास्थ्य विभाग इसकी जांच कर रहा है.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/the-burning-bus-fire-broke-out-in-the-bus-in-hajipur-bihar-people-saved-their-lives-by-jumping/

बता दें बच्ची के सैंपल की रिपोर्ट जांच के लिए भी भेजी गई है. रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि बच्ची में कोरोना का कौन सा वेरियंट पाया गया है. जानकारी के मुताबीक प्रदेश में कोरोना वायरस का सबसे पहला मामला भी जिला कांगड़ा में ही आया था. वहीं कोरोना की वजह से हुई मौत भी सबसे पहले जिला कांगड़ा में ही दर्ज की गई थी. सबसे बड़ा जिला होने की वजह से कांगड़ा में कोरोना में खूब कहर भरपाया था.इस बार भी कोरोना ने कांगड़ा में दस्तक दी है.