मलेरकोटला को जिला घोषित करने पर यूपी के सीएम योगी बोले, मत-मजहब के आधार पर विभेद कांग्रेस की विभाजनकारी नीति का परिचायक

द लीडर : ईद-उल-फित्र पर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मलेरकोटला को नया जिला घोषित किया. अहमदगढ़, अमरगढ़ और मलेरकोटला, इन तीन तीन तहसीलें नए. राज्य का हिस्सा होंगी. इसी के साथ पंजाब में अब 23 जिले हो गए हैं. मलेरकोटला को जिला घोषित किए जाने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रतिक्रिया सामने आई है. और उन्होंने मलेरकोटला के जिला गठन को कांग्रेस की विभाजनकारी नीति का परिचायक बताया है.

योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को एक ट्वीट में कहा-मत और मजहब के आधार पर किसी प्रकार का विभेद भारत के संविधान की मूल भावना के विपरीत है. और इस समय मलेरकोटला-पंजाब का गठन किया जाना, कांग्रेस की विभाजनकारी नीति का हिस्सा है.

मलेरकोटला अब तक पंजाब के संगरूर जिले का हिस्सा रहा है. जोकि मुस्लिम बहुल आबादी वाला कस्बा है. मलेरकोटला क्षेत्र संगरूर से करीब 34 किलोमीटर दूरी पर है. अमरगढ़ और अहमदगढ़ भी इसी क्षेत्र का अंग हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने मलेरकोटला को नया जिला बनाए जाने का वादा किया था, जिसे मुख्यमंत्री ने ईद-उल-फित्र पर पूरा किया है.

मलेरकोटला की कुल आबादी करीब 1.40 लाख के आस-पास है. इसमें 70 प्रतिशत करीब 95 हजार मुस्लिम हैं, जबकि 30 हजार के आस-पास हिंदू हैं. यहां सिख 20.17 प्रतिशत हैं. इस स्थिति में मलेरकोटला में मुस्लिम बहुसंख्यक हैं, जबकि हिंदू और सिख अल्पसंख्यक.


गंगा किनारे लाशों के अंबार पर उठते सवाल, क्या भारत अपने नागरिकों का सम्मानजनक तरीके से अंतिम संस्कार भी नहीं कर सकता


 

चूंकि मुस्लिम यहां बहुसंख्यक हैं. और अब ये जिला बन गया है, जोकि कांग्रेस का वादा भी था, तो भाजपा को कांग्रेस पर हमलावर होने का एक और मौका मिल गया है. योगी आदित्यनाथ की प्रतिक्रिया के बाद यूजर भी ये सवाल उठा रहे हैं कि जब यूपी में धार्मिक आधार पर शहरों और स्थानों के नाम बदले जा रहे हैं. तब उसमें उन्हें संविधान विरोधी कृत्य नहीं दिखा. लेकिन जब एक नया जिला बना है तो उसमें संविधान की दुहाई दी जा रही है.

Ateeq Khan

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

मंच पर भाषण देते-देते बिगड़ी कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत, फिर बोले-मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला…

द लीडर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को चक्कर…