देश में ओमीक्रोन ने ली दूसरी जान! राजस्थान के बाद अब ओडिशा में महिला की मौत

0
534

द लीडर | ओमिक्रोन का खतरा देश में लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक कोरोना के इस नए वेरिएंट से दो लोगों ने दम तोड़ दिया है. ओडिशा के बालनगीर जिले में एक 50 वर्षीय महिला ने दम तोड़ दिया। ओमिक्रोन से ओडिशा में मौत का यह पहला मामला सामने आया है, जबकि देश में यह दूसरी मौत है। इससे पहले, राजस्थान के उदयपुर में एक बुजुर्ग की ओमिक्रोन के चलते मौत हो गई थी।

ओमिक्रोन से ओडिशा में पहली मौत पर बालनगीर की सीडीएमओ स्नेहलता साहू ने बताया कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से पहली मौत हुई है। उन्होंने बताया कि एक 50 साल की महिला को ब्रेन स्ट्रोक की शिकायत के बाद बालनगीर भीमा भोज मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया। लेकिन, बाद में उसे बुर्ला मेडिकल कॉलेज शिफ्ट किया गया था।


यह भी पढ़े –बढ़ते कोरोना केस को लेकर AIIMS अलर्ट, रूटीन भर्ती पर रोक; गैर जरूरी सर्जरी भी बंद


महिला ने विदेश यात्रा नहीं की थी

संक्रमित महिला के नमूनों को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था, जिसमें ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। जान गंवाने वाली महिला ने कोई विदेश यात्रा नहीं की थी। महिला को दिल का दौरा पड़ने के बाद बलांगिर में भीमा भोई मेछिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया था। महिला की हालत गंभीर होने बाद उन्हें संबलपुर के एक अस्पताल रेफर किया गया था। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि अभी यह पता लगाया जाना है कि महिला की मौत वायरस के नए स्वरूप के कारण हुई है या अन्य कारणों से।

महाराष्ट्र के गृह मंत्रालय में फूटा कोरोना बम

महाराष्ट्र में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। ताजा खबर यह है कि महाराष्ट्र के गृह मंत्रालय के कुछ कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि राज्य के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल के चार स्टाफ सदस्यों का सकारात्मक परीक्षण किया गया है। मंत्री के आवास पर रहने वाले बाकी लोगों का नमूना लिया गया है और रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।

देश में ओमीक्रोन के केस

ओमीक्रोन के कुल मामलों में से महाराष्ट्र में सबसे अधिक 797 मामले सामने आए है। इसके बाद दिल्ली में 465, राजस्थान में 236, केरल में 234, कर्नाटक में 226, गुजरात में 204 और तमिलनाडु में 121 मामले सामने आए।

ओमिक्राॅन से पहली मौत राजस्थान में

आपको बता दें कि, इससे पहले राजस्थान में भी एक 72 साल के व्यक्ति की मौत ओमिक्राॅन से हो गई थी। देश में ओमिक्रोन से पहली मौत को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी पुष्टि करते हुए जानकारी दी थी। ओमिक्राॅन का शिकार होने वाला मृतक 15 दिसंबर को कोरोना से संक्रमित पाया गया था। उसे डायबिटिज, ब्लड प्रेशर जैसी कई बीमारियां थी।


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here