द लीडर। देश-दुनिया एक बार फिर कोरोना की मार से बेहाल है. कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन तो पूरी दुनिया में कहर बनकर टूट रहा है. भारत के कई राज्यों में भी ओमिक्रोन दस्तक दे चुका है. वहीं दिल्ली सरकार ओमिक्रोन को लेकर अलर्ट हो गई है. दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने येलो अलर्ट लागू कर दिया है. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि, कोरोना के बढ़ते खतरे को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है. लेकिन मास्क पहनकर रखें. बाजारों में इस वक्त भारी भीड़ है लेकिन लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं. कोरोना से बचने के लिए ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि, हम इस बार कोरोना से निपटने के लिए 10 गुना तैयार हैं और दिल्ली में ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान लागू होगा. ओमिक्रोन को लेकर चिंता की बात नहीं है.
यह भी पढ़ें: कानपुर मेट्रो में पीएम मोदी ने की सीएम योगी के साथ यात्रा : किया उद्घाटन
बता दें कि, कोरोना की पहली और दूसरी लहर ने देश-दुनिया में जमकर अपना सितम ढाया. वहीं अब तीसरी लहर को लेकर सभी अलर्ट मोड पर है. वहीं फिर से पहले जैसी स्थिति न हो इसके लिए अब फिर से राजधानी दिल्ली में पांबदियों का दौर लौटने लगा है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कोरोना संकट को लेकर बैठक की और येलो अलर्ट लागू करने का ऐलान किया है. ग्रेडेड रेस्पॉन्स ऐक्शन प्लान के तहत दिल्ली में लेवल-1 का अलर्ट यानी येलो अलर्ट जारी किया गया है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, इस बारे में जल्दी ही विस्तृत आदेश जारी किया जाएगा. इसमें कई तरह के प्रतिबंधों का ऐलान किया जा सकता है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए तय नियमों के मुताबिक येलो, अंबर, ऑरेंज और रेड अलर्ट का प्रावधान है.
स्कूल, कॉलेज भी हो सकते हैं बंद ?
दिल्ली सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पहले ही नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. यह नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक के लिए लागू किया गया है. इसके अलावा येलो अलर्ट के तहत स्कूल, कॉलेजों, कोचिंग संस्थानों और शैक्षणिक संस्थानों को बंद किया जा सकता है. इसके अलावा गैर-जरूरी सामान बेचने वाली दुकानों और मॉल्स आदि को भी सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक के लिए ऑड-ईवन के आधार पर खोलने का फैसला लिया जा सकता है. यहीं नहीं प्राइवेट दफ्तरों की टाइमिंग भी 9 से 5 बजे तक की जा सकती है और कुल क्षमता 50 फीसदी करने का फैसला लिया जा सकता है. येलो अलर्ट के तहत रेस्तरां में भी कुल क्षमता के 50 फीसदी के बराबर लोगों को ही बैठने की परमिशन मिल सकती है। इसके अलाव इन्हें खोले जाने का टाइम भी सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक तय हो सकता है। बार में भी 50 फीसदी क्षमता का नियम लागू हो सकता है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ में प्रियंका गांधी की मैराथन में सड़कों पर उतर पड़ा लड़कियों का हुजूम
शादी और अंतिम संस्कार में शामिल होंगे इतने लोग
येलो अलर्ट के तहत स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, स्टेडियम और स्विमिंग पूल आदि को भी बंद करने का फैसला हो सकता है. शादी और अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले लोगों की संख्या 20 तक ही सीमित की जा सकती है. धार्मिक स्थल खुले रह सकते हैं, लेकिन श्रद्धालुओं की संख्या सीमित की जा सकती है. इसके अलावा सामाजिक और राजनीतिक कार्यक्रमों के आयोजनों पर भी रोक लग सकती है.
50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलेगी मेट्रो
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज ओमिक्रॉन को लेकर एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस की है जिसमें बताया कि, ओमिक्रॉन वैरिएंट से डरने की बिल्कुल जरूरत नहीं है लेकिन लापरवाही भी नहीं की जानी चाहिए. मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज से ग्रेप (ग्रेडड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान) लागू हो रहा है. इसके कुछ ही समय बाद सरकार की ओर से दिल्ली में रात 10 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लागू किया गया है.इससे पहले रात 11 बजे से कर्फ्यू लागू करने की बात कही गई थी. इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो, रेस्टोरेंट और बार अब 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित होंगे. सिनेमा हॉल, स्पा, जिम, मल्टीप्लेक्स, विवाहघर, ऑडिटोरियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को बंद करने का निर्णय लिया गया है.
COVID19 restrictions under Yellow alert of Graded Response Action Plan in #Delhi: Night curfew 10pm-5am, Delhi Metro, restaurants, bars to operate at 50% capacity; Cinema halls,spas,gyms,multiplexes, banquet halls, auditoriums & sports complexes to be closed,with immediate effect pic.twitter.com/D8s1l3VsXL
— ANI (@ANI) December 28, 2021
यह भी पढ़ें: UAE की नई पहल : पहली बार दिया गैर मुस्लिम जोड़े को विवाह का लाइसेंस
सीएम केजरीवाल ने की अपील
सीएम केजरीवाल ने कहा कि, ओमिक्रॉन को लेकर सबसे बड़ी बात अभी तक ये सामने आई है कि, इसके लक्षण बहुत हल्के हैं, इसलिए डरने की जरूरत नहीं है. किसी को भी अस्पताल की जरूरत नहीं पड़ रही, ऑक्सीजन की भी जरूरत नहीं पड़ रही. लेकिन अगर लापरवाही करेंगे तो कोरोना नहीं छोड़ेगा. सीएम ने अपील की है कि, मैं कई दिनों से बाजारों की तस्वीर देख रहा हूं कि बेतहाशा भीड़ जुट रही है. अगर इसी तरह चला तो कोरोना फैलने का डर बना रहेगा. इसलिए मेरी आप सबसे अपील है कि सार्वजनिक स्थानों और भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से बचें. ऐसी जगहों पर आप मास्क लगाकर भी रखें.
देश में पिछले 24 घंटे में 6,358 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए जबकि 293 लोगों की मौत हो गई. वहीं भारत के 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में ओमिक्रोन के 653 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 186 लोग ठीक हो चुके हैं या विदेश चले गए हैं.
इन राज्यों में ओमिक्रोन के मामले
महाराष्ट्र- 167
दिल्ली- 165
केरल- 57
तेलंगाना- 55
गुजरात- 49
राजस्थान- 46
यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस सारा खान ने खुलेआम यह कहकर उड़ाया मुस्लिम मर्दों का मजाक