अब कब होगा पीएम मोदी का शपथ ग्रहण समारोह ? जानें अगली तारीख

0
60

द लीडर हिंदी: नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में 8 जून को शपथ ले सकते हैं.इसकी विधिवत घोषणा की जा चुकी है .लेकिन अब इस डेट को आगे बढ़ाए जाने की चर्चा है. शपथ ग्रहण समारोह 8 से बढ़ाकर 9 जून किया जा रहा है. समारोह को भव्य बनाने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं…इसमें विदेशी मेहमानों को आमंत्रित किया गया है. बांग्लादेश, श्रीलंका, भूटान, नेपाल और मॉरीशस के शीर्ष नेताओं के शामिल होने की संभावना है.

औपचारिक निमंत्रण भेजे जा रहे हैं.इससे पहले 75 देशों से पीएम मोदी को बधाई मिली है. दरअसल लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद देश में एक बार फिर से NDA सरकार बनने जा रही है.जिसके सिर्फ 3 दिन बाकी बचे हैं. पहले नरेंद्र मोदी 8 जून को प्रधानमंत्री की शपथ लेने वाले थे.लेकिन अब खबर आ रही है कि समारोह में कुछ तब्दीली की गई है.

अब ये समारोह 8 की बजाय अब 9 जून को होगा. केंद्र की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह दिल्ली में आयोजित होगा. पीएम मोदी एक बार फिर पीएम बनने जा रहे हैं. मोदी सरकार 3.0 के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. बुधवार शाम हुई एनडीए की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से अपना नेता चुना गया. 9 जून को पीएम नरेद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं, इसे एतिहासिक माना जा रहा है.

नई सरकार के गठन को लेकर बुधवार को दिल्ली में एनडीए के घटक दलों की कई बैठकें हुईं, जिसमें नीतीश और चंद्रबाबू नायडू ने भी बिना समय गंवाए जल्द सरकार के गठन पर जोर दिया. वहीं अगली सरकार के गठन के लिए नरेंद्र मोदी ने भी राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. आजादी के बाद ये दूसरी बार है, जब किसी गठबंधन को तीसरी बार जनादेश मिला है.वहीं पुराने कई मंत्रियों का पत्ता मोदी के नए मंत्रिमंडल से कट सकता है तो वहीं कई तो रिपीट भी किया जा सकता है.

https://theleaderhindi.com/awadhesh-prasad-spoke-on-ayodhya-victory-said-people-fought-this-election-not-me/