अब तीन महीने प्रधानमंत्री मोदी नहीं करेंगे अपने ‘मन की बात’, बताई ये बड़ी वजह

0
62

द लीडर हिंदी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मन की बात’ कार्यक्रम के जरिये देशवासियों से रूबरू हुए. ‘मन की बात’ का इस बार 110वां एपिसोड प्रसारित हुआ.अब पीएम मोदी 3 महीने तक जनता से ‘मन की बात’ नहीं करेंगे. प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘यह 110वां एपिसोड है और ऐसा हो सकता है कि देश में मार्च में चुनाव आचार संहिता लागू हो जाए.पीएम मोदी ने कहा कि ‘जब हम अगली बार मिलेंगे तो वो 111वां एपिसोड होगा और यह एक शुभ नंबर है और अगली बार इस नंबर से शुरू करने से अच्छा और क्या होगा.बता दें पिछले आम चुनाव के समय भी ऐसे ही मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण कुछ महीनों के लिए बंद हो गया था.

वही आज के इस एपिसोड में पीएम ने महिलाओं और उनके सशक्तिकरण को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि आज महिलाएं देश के विकास और उन्नति में कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि आज सरकार भी तमाम योजनाओं की मदद से महिलाओं को सशक्त बना रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि संभावना है कि मार्च में आचार सहिंता लग जाए. इस दौरान मन की बात का कार्यक्रम नहीं हो पाएगा. उन्होंने आगे कहा कि आचार सहिंता लगने के बाद कार्यक्रम का संचालन नहीं हो पाएगा.

8 मार्च को हमलोग महिला दिवस मनाएंगे-पीएम
मन की बात में पीएम ने कहा ड्रोन दीदी से बात की. पीएम मोदी ने कहा कि देश में नमो दीदी ड्रोन की चर्चा हो रही है. नारी शक्ति हर क्षेत्र में आगे हैं. मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, ‘कुछ दिनों के बाद 8 मार्च को हमलोग महिला दिवस मनाएंगे. यह खास दिन देश के विकास में महिलाओं के योगदान को सैल्‍यूट करने का अवसर प्रदान करता है. महान कवि भरतियार ने कहा था कि दुनिया तभी फल-फूल सकती है जब महिलाओं को समान मौके दिए जाएंगे.’ यह मन की बात का 110वां एपिसोड था.

ये खबर पढ़ें-https://theleaderhindi.com/pm-inaugurates-indias-longest-cable-bridge-sudarshan-setu-know-the-features-of-this-bridge/

पीएम मोदी ने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कहा, ‘आज भारत की नारी-शक्ति हर क्षेत्र में प्रगति की नई उंचाइयों को छू रही है. आज तो गांव-गांव में ड्रोन दीदी की चर्चा हो रही है. हर किसी की जुबान पर नमो ड्रोन दीदी, नमो ड्रोन दीदी ये चल पड़ा है. ये नमो Drone दीदी देश में कृषि को आधुनिक बनाने का एक बहुत बड़ा माध्यम बन रही है.’

उन्‍होंने आगे कहा कि रासायनिक पदार्थों (Chemical) से हमारी धरती मां को जो कष्ट हो रहा है, जो पीड़ा हो रही है, जो दर्द हो रहा है- हमारी धरती मां को बचाने में देश की मातृशक्ति बड़ी भूमिका निभा रही है.आज प्रधानमंत्री की मन की बात का अंतिम दिन था. अब तीन महीने बात पीएम जनता से रूबरू होंगे.