अब इलाज के लिए दिल्ली एम्स में भर्ती होंगे लालू यादव : चोट लगने के बाद बिगड़ी थी तबीयत, PM मोदी ने जाना हाल

द लीडर। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबियत खराब होने पर उन्हें पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत नाजुक बनी है। वहीं लालू यादव को दिल्ली एम्स में भर्ती करने की तैयारी की जा रही है। उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली लाया जाएगा। फिलहाल तेजस्वी यादव सारी व्यवस्था देख रहे हैं।

दिल्ली एम्स में लालू यादव को किया जाएगा भर्ती

आज शाम 4.30 बजे आरजेपी सुप्रीमो लालू यादव को बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया जाएगा। लालू यादव फिलहाल पटना के पारस अस्पताल में भर्ती हैं। वह अभी आईसीयू में हैं। हालांकि, डॉक्टर का कहना है कि, उनकी हालत बेहतर है और स्थिर बनी हुई है।

सीढ़ियों से गिर गए थे लालू यादव, आई गंभीर चोटें

लालू यादव रविवार को घर में सीढ़ियों से गिर गए थे। इससे उनके कंधे की हड्डी टूट गई थी। शरीर के अन्य हिस्सों में भी उन्हें गंभीर चोटें आई थीं। बता दें कि, लालू यादव पहले ही कई बीमारियों से जूझ रहे हैं। वहीं सोमवार तड़के उनकी हालत बिगड़ने पर पटना के पारस अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। अभी उनकी हालत स्थिर बनी है।

लम्बे समय से लालू प्रसाद यादव का स्वास्थ्य खराब चल रहा है। और उनका इलाज भी लगातार चल रहा है। वह काफी समय से किडनी से जुड़ी बीमारियों से पीड़ित हैं। जिसके इलाज के लिए उन्हें दिल्ली एम्स में भी काफी समय तक भर्ती कराया गया था। वहीं अब वह सीढ़ियों से गिर गए है। जिससे उन्हें काफी चोटें आई हैं।


यह भी पढ़ें: ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ दरगाह के ख़ादिम सलमान चिश्ती गिरफ्तार : नूपुर मामले में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था भड़काऊ वीडियो

 

एक्सपर्ट्स की माने तो, इस तरह चोट लगने के बाद किडनी के मरीजों के इलाज में काफी दिक्कतें आती हैं। इसके अलावा इलाज के दौरान शरीर के कई अंगों के फेल हो जाने का भी रिस्क बढ़ जाता है। दर्द की दवाइयां देने से इस तरह की स्थिति का खतरा बढ़ सकता है। फिलहाल चौहत्तर वर्षीय लालू प्रसाद अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं।

लालू यादव ने पिछले महीने ही विदेश जाने की इजाजत

चारा घोटाला मामलों में जमानत पर रिहा लालू यादव ने पिछले महीने ही झारखंड उच्च न्यायालय से गुर्दा प्रतिरोपण के लिए विदेश, खासकर सिंगापुर जाने की इजाजत ली थी।

तेजस्वी की लोगों से अपील

तेजस्वी यादव ने पिता लालू यादव के लिए बिहार व खासकर पटना के लोगों से भावुक अपील की है। तेजस्वी यादव ने कहा कि, आप लोग अपने घरों से ही दुआ करें। अस्पताल में भीड़ से संक्रमण का खतरा है। और इससे दूसरे मरीजों व उनके स्वजनों को परेशानी भी होगी।

पीएम मोदी और कांग्रेस नेता ने तेजस्वी से की बात

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को गंभीर चोट लगने के बाद उनके जल्द ठीक होने के लिए दुआओं का दौर जारी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने तेजस्वी यादव से फोन पर बात की। और लालू यादव के स्वास्थ्य को जाना। और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

वहीं कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने भी तेजस्वी से फोन पर बात की। और उनके पिता लालू यादव के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने लालू यादव के जल्द सेहतमंद होने की बात कही।

अस्पताल पहुंचकर सीएम नीतीश ने जाना हाल

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी पारस अस्पताल पहुंचकर राजद प्रमुख लालू यादव का हालचाल जाना। नीतीश कुमार ने चिकित्सकों से लालू यादव के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। नीतीश कुमार ने कहा कि, लालू यादव की तबीयत पहले से बेहतर हुई है, उनको दिल्ली ले जाकर इलाज कराने का फैसला लिया गया है।

पारस अस्पताल पहुंचकर सीएम नीतीश कुमार ने जाना लालू यादव का हाल

सुशील मोदी ने लालू यादव को दिल्ली भेजने का किया था आग्रह

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने भी बिहार सरकार से लालू यादव के बेहतर इलाज के लिए दिल्ली भेजने का आग्रह किया। सुशील मोदी ने कहा कि, राज्य सरकार को लालू प्रसाद के स्वास्थ्य की चिंता करनी चाहिए।

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार अभिनेता और गायक खेसारी लाल यादव ने भी अपने चहेते राजनेता लालू यादव के लिए प्रार्थना की। उन्होंने मंगलवार को अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके कहा कि, आदरणीय श्री लालू प्रसाद जी की तबियत बिगड़ने की दुखद खबर मुझे मिली। महादेव आपको शीघ्र स्वस्थ लाभ दे, मेरी प्रार्थना है।


यह भी पढ़ें:  सूदखोर के आतंक से बेटे, बहू और पोते-पोती ने की थी आत्महत्या, गम में बरसी के 27 दिन बाद पिता ने तोड़ा दम

 

indra yadav

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…