ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ दरगाह के ख़ादिम सलमान चिश्ती गिरफ्तार : नूपुर मामले में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था भड़काऊ वीडियो

0
312

द लीडर। नूपुर शर्मा मामले में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती को अजमेर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सलमान चिश्ती ने नूपुर शर्मा मामले में भड़काऊ पोस्ट सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। जिसके बाद से वह फरार चल रहे थे। वहीं अजमेर पुलिस ने अब कार्रवाई करते हुए सलमान चिश्ती को गिरफ्तार कर लिया है। और उनसे पूछताछ की जा रही है।

भड़काऊ पोस्ट मामले में खादिम सलमान चिश्ती गिरफ्तार

भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को जान से मारने की धमकी भरा वीडियो सलमान चिश्ती ने पोस्ट किया था। अजमेर पुलिस ने खादिम सलमान चिश्ती को देर रात गिरफ्तार किया है। सलमान चिश्ती का धमकी वाला वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में आई। और कार्रवाई करते हुए सलमान चिश्ती को गिरफ्तार किया।


यह भी पढ़ें: सूदखोर के आतंक से बेटे, बहू और पोते-पोती ने की थी आत्महत्या, गम में बरसी के 27 दिन बाद पिता ने तोड़ा दम

 

हिस्ट्रीशीटर है सलमान चिश्ती, दर्ज है कई केस

एसपी विकास सांगवान ने सलमान चिश्ती के गिरफ्तारी की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि, ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती पहले से ही हिस्ट्रीशीटर रहा है। उनके ऊपर 13 मुकदमे दर्ज है।

सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो में सलमान चिश्ती ने नूपुर शर्मा की हत्या करने वाले को अपना घर देने की बात कही थी। और नशे की हालत में कई विवादित टिप्पणियां की गई थी। अजमेर पुलिस ने सलमान चिश्ती पर मुकदमा दर्ज करते हुए कई टीमें बनाकर अलग-अलग स्थानों में दबिश देना शुरू किया। आखिरकार पुलिस ने अब सलमान चिश्ती को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि, सलमान चिश्ती का धमकी भरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद देश में हड़कंप मच गया था। एडिशनल एसपी विकास सांगवान ने बताया कि, अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में खादिम का काम करने वाले सलमान चिश्ती ने भड़काऊ पोस्ट और विवादित टिप्पणी सोशल मीडिया पर जारी कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया था। जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

फिलहाल, गिरफ्तार खादिम सलमान चिश्ती से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि, प्रथम दृष्टया यह वीडियो नशे में बनाने की बात सामने आ रही है। उन्होंने बताया कि, सलमान चिश्ती अजमेर दरगाह थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है जिस पर हत्या के साथ ही 13 से अधिक मुकदमे चलाए गए थे। जिसमें एक में ट्रायल जारी है।

सलमान चिश्ती ने वीडियो में क्या कहा था?

हिस्ट्रीशीटर और दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने वालीं भाजपा से निष्कासित नूपुर शर्मा के खिलाफ भड़काऊ वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। इस दो मिनट पचास सेकंड के वीडियो में सलमान चिश्ती ने भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को जान से मारने की धमकी दी थी।

वीडियो में वह कह रहा है कि, वक्त पहले जैसा नहीं रहा, वरना वह नहीं बोलता, कसम है मुझे पैदा करने वाली मेरी मां की, मैं उसे सरेआम गोली मार देता, मुझे मेरे बच्चों की कसम, मैं उसे गोली मार देता और आज भी सीना ठोक कर कहता हूं, जो भी नुपुर शर्मा की गर्दन लाएगा, मैं उसे अपना घर दे दूंगा और रास्ते पर निकल जाऊंगा, सलमान चिश्ती ये वादा करता है।

वायरल वीडियो में सलमान चिश्ती ने अपने आप को ख़्वाजा का सच्चा सिपाही बताते हुए कहा कि, मैं आज भी चीरने का दम रखता हूं। वायरल वीडियो में सलमान मुसलमानों को भड़काने वाली बातें भी कह रहा है। वहीं इस भड़काऊ वीडियो पोस्ट करने के मामले में सलमान चिश्ती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

खादिम गौहर चिश्ती ने भी दिया था भड़काऊ भाषण

17 जून को गरीब नवाज की दरगाह के बाहर से निकाले गए मौन जुलूस में दरगाह के खादिम गौहर चिश्ती ने भी पैगंबर के अपमान के विरोध में भड़काऊ भाषण दिया था। उन्होंने नारा लगाया था कि, गुस्ताख ए रसूल की यही सजा, सर तन से जुदा, सर तन से जुदा… जिसके बाद राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की हत्या कर दी गई थी। क्योंकि, कन्हैयालाल ने नूपुर शर्मा के समर्थन को लेकर पोस्ट किया था।

नूपुर शर्मा ने किया था पैगंबर मोहम्मद का अपमान

बता दें कि, एक टीवी डिबेट के दौरान भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी की थी। जिसके बाद देशभर में बवाल मच गया। नूपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी के चलते देश सहित खाड़ी देशों में भी इसका जमकर विरोध हुआ था। वहीं खाड़ी देशों का विरोध देख भाजपा ने नुपूर शर्मा को पार्टी से निष्कासित कर दिया।


यह भी पढ़ें:  रोनाल्डो 190 करोड़ का प्राइवेट जेट बेच लेंगे नया, जानें भारत में किन बड़ी हस्तियों के पास है अपना प्राइवेट जेट