बरेली में अब एक और हादसा, रात तीन दोस्तों में एक की मौत

द लीडर हिंदी : यूपी के ज़िला बरेली में अंधेरी रात के दौरान हादसों का सिलसिला बना हुआ है. सीबी गंज में मथुरापुर के पास तीन दोस्तों कामरान, ताज़ीम अनस उर्फ़ सोनू की मौत से क़स्बा शाही में ग़म का माहौल छाया ही हुआ है कि बीती रात नैनीताल हाईव पर तीन में से एक दोस्त की मौत हो गई. उनकी बाइक को भोजीपुरा थाने के इलाक़े में समसपुर गांव के पास किसी वाहन ने टक्कर मार दी. इससे जनक जागीर के रहने वाले 32 साल के धर्मेंद्र की मौत हो गई. राजेश और खेलेंद्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उनको इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

तीनों दोस्त एक बाइक पर सवार थे. धर्मेंद्र परसाखेड़ा गोटिया में अपनी नानी के घर गया था. साथ में दोस्तों को भी ले गया रात 11 बजे के बाद वहां से लौटते वक़्त तीनों दोस्त हादसे का शिकार हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस मौक़े पर पहुंचे गई. तीनों दोस्तों को एंबूलेंस बुलाकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा. धर्मेंद्र के बारे में जानकारी मिली है कि उसके दो बेटे और एक बेटी हैं. तीनों बच्चे छोटे हैं. पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन को तलाश रही है.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

पुंछ में सेना का वाहन खाई में गिरा: 5 जवान शहीद, बचाव अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के बलनोई सेक्टर में मंगलवार को सेना के वाहन के साथ बड़ा हादसा हो गया। सेना का एक वाहन 300 फीट गहरी खाई में गिरने से 5 सैनिक शहीद हो गए।

उपराष्ट्रपति धनखड़ का पलटवार: कहा- जंग लगे चाकू जैसा है विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को अपने खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर पहली बार खुलकर बयान दिया। उन्होंने इस नोटिस को कमजोर और बेबुनियाद करार दिया।