स्कार्पियो पर भाजपा का झंडा, और बरेली में दो मिनट में पेट्रोल पंप बंद करा रहे भाजपा नेता

द लीडर हिंदी : यूपी के ज़िला बरेली में झुमका तिराहा पर भाजपा का झंडा और स्टीकर लगी गाड़ी से पहुंचे लोगों ने दबंगई की. पहले पेट्रोल पंप के प्रबंधक चंद्रकांत को साइड मार दी. जिससे वो घायल हो गए. उन्होंने विरोध जताया तो गाड़ी से उतरे लड़कों ने उनके साथ अभद्रता की. स्कार्पियों से आए लोगों के दबंगई दिखाकर चले जाने के बाद पेट्रोल पंप के प्रबंधक चंद्रकांत पाठक ने बताया कि दफ़्तर के सामने खड़े थे, उन्हें साइड मार दी. विरोध जताया तो स्कार्पियों में सवार लोग नीचे उतर आए. उनमें से एक ने ख़ुद को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा का ज़िलाध्यक्ष बताया.

पेट्रोल पंप को दो मिनट में बंद कराने की धमकी दी और मारपीट करने लगे. उन्होंने गाड़ी में तेल भरवाने के बाद ऑनलाइन भुगतान किया था, जिसमें भुगताने करने वाले का नाम आदित्य है. दबंगई की सूचना सीबीगंज पुलिस को दे दी गई है. पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद स्कार्पियो और मोबाइल नंबर लेने के बाद छानबीन शुरू कर दी है. पेट्रोल पंप पर मारपीट और धक्कामुक्की का यह वीडिया वायरल हो रहा है.https://theleaderhindi.com/now-another-accident-in-bareilly-one-among-three-friends-died-in-the-night/

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.