AAP विधायक की तलाश में नोएडा पुलिस की दबिश, घर के बाहर चस्पा किया नोटिस

द लीडर हिंदी: राजधानी दिल्ली के नोएडा में आप विधायक और उनके बेटे के खिलाफ पुलिस की दबिश जारी है.एक पेट्रोल पंप पर कर्मचारी के साथ मारपीट के मामले में नोएडा पुलिस आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे अनस की तलाश कर रही है. गुरुवार को एक बार फिर नोएडा पुलिस आप विधायक के घर पहुंची.

बता दें पेट्रोल पंप पर कर्मचारियों के साथ मारपीट व धमकी देने के मामले में आरोपी दिल्ली के आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे अनस फरार हैं. नोएडा पुलिस की टीम ने गुरुवार को ओखला स्थित विधायक के घर दोबारा पहुंचकर दबिश दी. विधायक और उनके पुत्र घर पर नहीं मिले.इसके बाद घर के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया. पुलिस की टीम विधायक पिता-पुत्र की तलाश कर रही है.

दरअल सेक्टर-95 स्थित शहीद रामेंद्र प्रताप सिंह फिलिंग स्टेशन पर आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा अनस मंगलवार सुबह कार में पेट्रोल भरवाने आया था. उसने अपनी कार पेट्रोल लेने के कतार में लगाकर बोला कि उसके आगे वाली कार को आगे बढ़ाकर पहले उसकी कार में पेट्रोल डाल दे. इसपर सेल्समैन ने कहा कि आप लाइन में आइए और आपकी बारी आने पर तेल डाल दिया जाएगा. पेट्रोल पंप कर्मचारी की इस बात से नाराज होकर विधायक के बेटे अनस ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और धमकी दी थी.

इसके कुछ देर के बाद विधायक अमानतुल्लाह मौके पर पहुंच गए थे और उन्होंने भी पेट्रोल पंप कर्मचारियों को धमकी दी थी. इस मामले में कोतवाली फेज वन पुलिस ने विधायक पिता-पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी. मुकदमा दर्ज होने के बाद से दोनों फरार हैं. इस मामले में गुरुवार को नोएडा पुलिस की टीम पुलिसकर्मियों की टीम ओखला स्थित विधायक के घर पहुंचे. घर जाकर पुलिस ने तलाशी ली लेकिन पिता-पुत्र नहीं मिले.

मिली जानकारी के मुताबीक पुलिस की टीमों ने दिल्ली के 3 ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन सफलता नहीं मिली. नोएडा पुलिस के अधिकारियों ने दिल्ली पुलिस से आप विधायक, उनके बेटे और साथी अबू बकर के आपराधिक इतिहास की जानकारी मांगी है. इस मामले में सोमवार को आप विधायक के मैनेजर इकरार अहमद को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

आपको बताते चले कि शहीद रामेंद्र प्रताप सिंह पेट्रोल पंप पर 7 मई को विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा अनस पेट्रोल भरवाने आया था. उसने अपनी कार पेट्रोल लेने के लिए कतार में लगाई और बोला कि उसके आगे वाली कार को आगे बढ़ाकर पहले उसकी कार में पेट्रोल डाल दें.

https://theleaderhindi.com/blast-in-a-madrasa-in-bihar-maulvi-killed-a-disciple-injured/

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

अब जेल जाने से बचे आज़म ख़ान के बड़े बेटे अदीब, बीवी और बहन

आज़म ख़ान के बड़े अदीब आज़म ख़ान, बीवी डॉ. तज़ीन फ़ात्मा और बहन निघत अख़लाक़ जेल जाने से बच गई हैं. तीनों ने कोर्ट में सरेंडर किया. जहां से उन्हें अंतरिम ज़मानत मिल गई है.

राजधानी एक्सप्रेस में टीटीई और वेंडरों ने एनआरआई परिवार को पीटा, 6 घायल

राजधानी एक्सप्रेस में बुधवार तड़के सुविधा शुल्क नहीं देने पर टीटीई और वेंडरों ने मिलकर परिवार को जमकर पीटा.