द लीडर हिंदी: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के मुंबई बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर 14 अप्रैल में हुई गोलीबारी की घटना में पुलिस लगातार जांच में जुटी है. लेकिन अब इस मामले में एक नया खुलासा हुआ है. मुंबई पुलिस के मुताबिक फायरिंग मामले में गिरफ्तार आरोपियों से जो ऑडियो रिकॉर्डिंग बरामद हुई थी.वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई की ही है. फॉरेंसिक लैब में जांच के दौरान इसकी पुष्टि हो गई है.
जानकारी के मुताबीक सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग के लिए गैंगस्टर लॉरेंस का भाई अनमोल हमलावरों को इंस्ट्रक्शन दे रहा था.वही पकड़े गए दोनों हमलावरों के मोबाइल से मिली ऑडियो रिकॉर्डिंग की पुलिस ने फोरेंसिक जांच कराई थी. मुंबई पुलिस ने सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी से अनमोल के ऑडियो सैंपल लिए और आरोपियों के मोबाइल में मिले ऑडियो को फोरेंसिक लैब भेजा था. यह सैंपल मैच हो गया है. सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर 14 अप्रैल को सुबह पांच बजे दो हमलावरों ने फायरिंग की थी. फायरिंग करने के दो दिनों बाद मुंबई क्राइम ब्रांच ने गुजरात से आरोपी विक्की गुप्ता और सागर पाल को गिरफ्तार किया था.
मुंबई पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, 14 अप्रैल को सलमान के घर पर दो बाइक सवार हमलावरों ने 7.6 बोर की बंदूक से 4 राउंड फायर किए थे. फोरेंसिक एक्सपर्ट को मौके से एक लाइव बुलेट मिली थी.इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस ग्रुप ने ली थी.बता दें पुलिस ने मामले की जांच करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इन सभी आरोपियों पर मकोका की धाराएं लगाई गई थीं. मामले में गिरफ्तार हुए एक आरोपी अनुज थापन ने पुलिस कस्टडी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.https://theleaderhindi.com/prisoners-death-in-firozabad-then-chaos-in-jodhpur-on-friday-after-communal-tension/