NEET : संघर्ष के दम पर चमका सफलता का नया ‘आफताब’

दि लीडर । मजबूत इरादे के साथ संघर्ष का कोई तोड़ नहीं है। कोरोना के खौफ से जब देश भर के लाखों छात्र कोचिंग, कॉलेज और विश्वविद्यालयों से अपने-अपने घर वापस लौट गए। तब उड़ीसा के शोएब आफताब कोटा में ही डटे रहे। नतीजा सामने है. Neet Aftab Success Struggle

शुक्रवार को जब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) का रिजल्ट घोषित किया। इसमें पहली रैंक के साथ शोएब ऑल इंडिया टॉपर बने हैं। नीट की 720 अंकों की परीक्षा में उन्होंने शत-प्रतिशत 720 अंक प्राप्त किए हैं।

शोएब की सफलता कई मायनों में खास है। पिता मुहम्मद अब्बास उड़ीसा के राउर कला में छोटे कारोबारी हैं। शोएब डॉक्टर बनना चाहते थे। कोचिंग के लिए कोटा आ गए। यहां सर्वोदय इंटर कॉलेज में एडमिशन लिया। स्कूल के साथ मेडिकल की कोचिंग में जुट गए। Neet Aftab Success Struggle

इसी बीच कोरोना महामारी फैल गई। मार्च में लाकडाउन लग गया। मेडिकल, इंजीनियरिंग ही नहीं यूपीएससी आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले लाखों छात्रों को वापस घर लौटना पड़ा। इसके लिए बाकायदा कोटा से बसें और स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से छात्रों को उनके गृहजनपद तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई। इस परिस्थिति में ही शोएब आफताब ने कोटा नहीं छोड़ा। शायद बेटे की इसी लगन और इच्छाशक्ति के कारण मां सुल्ताना रजिया भी कोटा आकर रहने लगीं


इसे भी पढ़ें : जनवरी में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध होने की उम्मीद


 

शुक्रवार को नीट का रिजल्ट आया। इसमें शोएब सफलता का नया आफताब बनकर सामने आए हैं। उनकी कामयाबी ने यह साबित कर दिया कि मेहनत, लगन और मजबूत इरादे से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। बहरहाल, बेटे की सफलता पर देशभर से मिल रही बधाईयों से परिवार में खुशियों की बहार छाई है।

देश-विदेश के छात्र हुए शामिल

नीट की परीक्षा में देश-विदेश के छात्रों ने भाग लिया था। इसके माध्यम से मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की करीब 80 हजार, बीडीएस 26,949 और बीएएमएस की 52,720 सीटों पर एडमिशन होंगे।

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सफलत छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इसके साथ ही असफल छात्रों को संदेश दिया है कि निराश न हों। फिर मेहनत करें, सफलता जरूर मिलेगी।

Ateeq Khan

Related Posts

मुस्लिम लड़कियों को IAS-IPS बनाने के लिए, ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन ने रखी कॉलेज की नींव

द लीडर हिंदी: ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन ने एक ऐसे डिग्री कॉलेज की संग-ए-बुनियाद जोश-ओ-ख़रोश के साथ रखी, जिसके पीछे का ख़्वाब बेहद शानदार है. वो क़ौम की बच्चियों…

अब स्टूडेंट का कनाडा जाना होगा मुश्किल , जस्टिन ट्रूडो ने किया ये अहम ऐलान

द लीडर हिंदी: स्टूडेंट वीजा को लेकर कनाडा में बसने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक अहम एलान किया…