National Herald Case: यंग इंडिया का दफ्तर सील होने के बाद दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस मुख्यालय को घेरा, राहुल बोले- हम डरेंगे नहीं

0
262

द लीडर। नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी लगातार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर कसता जा रहा है. यंग इंडिया का दफ्तर सील होने के बाद रात में राहुल गांधी की भी घेराबंदी की गई. कांग्रेसी इस मामले को लेकर देशभर में प्रदर्शन कर रहे हैं. जिसके चलते राजधानी दिल्ली स्थित कांग्रेस दफ्तर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन देख पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. वहीं अब इस मामले में राहुल गांधी ने बड़ा बयान दिया है.

हम डरने वाले नहीं है- राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड सांसद राहुल गांधी ने कहा कि, उन्हें डराने की कोशिश की जा रही है लेकिन वह डरने वाले नहीं है. उन्होंने कहा कि, सच्चाई को बैरिकेड नहीं किया जा सकता.

इसके साथ ही वायनाड सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाए। और कहा कि, मोदी-शाह लोकतंत्र के खिलाफ काम कर रहे हैं. लेकिन वो हमेशा लोकतंत्र की रक्षा के लिए लड़ते रहेंगे। साथ ही वो देश की रक्षा और समाज में सौहार्द कायम रखने का काम करते रहेंगे.


यह भी पढ़ें: जानिए क्यों इलाहाबाद HC ने इंटरव्यू के बीच में ही रद्द किया UPPSC की PCS 2021 प्री परीक्षा के परिणाम ?

 

नेशनल हेराल्ड स्थित यंग इंडिया का ऑफिस सील

बता दें कि, नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी पर शिकंजा कसने के बाद प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है. मंगलवार को ईडी ने नेशनल हेराल्ड के दफ्तर समेत 12 ठिकानों पर पर छापा मारा था. जिसके बाद बुधवार को नेशनल हेराल्ड स्थित यंग इंडिया के ऑफिस को सील कर दिया गया. यंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का ऑफिस सील होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपना कर्नाटक दौरा छोड़कर दिल्ली लौट गए हैं.

गांधी के अनुयायी इन लड़ के जीतेंगे- कांग्रेस

यंग इंडिया के दफ्तर को सील करने के बाद दिल्ली में कांग्रेस दफ्तर के साथ सोनिया और राहुल गांधी के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई. इसके साथ ही बिना इजाजत के दफ्तर न खोलने के निर्देश दिए गए हैं.

कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, सत्य की आवाज नहीं दबेगी. गांधी के अनुयायी इन अंधेरों से लड़ के जीतेंगे. नेशनल हेराल्ड का ऑफिस सील करना और कांग्रेस मुख्यालय को पुलिस पहरे में कैद करना तानाशाह सरकार की डर और बौखलाहट दोनों को दिखाता है.

नेशनल हेराल्ड केस मामले में ईडी की छापेमारी के खिलाफ देशभर में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.

अगर पैसा शामिल नहीं है, तो कैसे हो सकती है लॉन्ड्रिंग?

ईडी ने हेराल्ड हाउस में यंग इंडिया कार्यालय को सील किया है. इस बीच, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, सलमान खुर्शीद, दिग्विजय सिंह, पी चिदंबरम और अन्य एआईसीसी मुख्यालय पहुंचे. दूसरी तरफ, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के कार्यालय और 10 जनपथ आवास के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.

नेशनल हेराल्ड से संबंधित कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि, मनी लॉन्ड्रिंग जांच के संबंध में हमने स्पष्ट रूप से कहा है कि इस मामले का कोई आधार नहीं है क्योंकि पैसा नहीं है. उन्होंने कहा कि, अगर पैसा शामिल नहीं है, तो कैसे हो सकती है लॉन्ड्रिंग.

ईडी द्वारा यंग इंडिया ऑफिस को सील करने पर सलमान खुर्शीद कहा कि, हमें जो कुछ भी कहना है, हम आधिकारिक तौर पर कहेंगे. हमारे प्रवक्ता बोलेंगे. हमें चर्चा करनी होगी, हम करेंगे.

हमारा विरोध जारी रहेगा- अजय माकन

कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि, कांग्रेस ने घोषणा की थी कि, पांच अगस्त को महंगाई, बेरोजगारी और खाद्य पदार्थों के ऊपर जीएसटी लगाने के खिलाफ देश भर में प्रदर्शन करेंगे. हम राष्ट्रपति को ज्ञापन भी सौपेंगे. लेकिन दिल्ली पुलिस ने हमें प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी। यह सूचना अभी दी गई है. और अब दिल्ली पुलिस ने हमारे दफ्तर को भी घेर लिया है.

सरकार ऐसा इसलिए कर रही है क्योंकि वह चाहती है कि असल मुद्दे न उठे. अभी तो कोई भी कारण ऐसा नहीं दिख रहा है कि, हमने उकसाने वाली कोई कार्रवाई की हो. हम स्पष्ट कर दें कि हमारा विरोध जारी रहेगा, भले ही चाहे वो हमें जेल में डाल दें.

BJP हमें डराना चाहती है- अजय माकन

ED की कार्रवाई के बाद कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि, यह विनाश काल है, विनाश काले विपरीत बुद्धि. BJP हमें डराना चाहती है, लेकिन हम जनता के मुद्दों पर आवाज उठाते रहेंगे.

यह बदले की राजनीति का सबसे खराब रूप है- जयराम रमेश

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस मुख्यालय और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के घरों को घेर लिया है. यह बदले की राजनीति का सबसे खराब रूप है, लेकिन हम चुप नहीं बैठेंगे. कांग्रेस लगातार मोदी सरकार के अन्याय और विफलताओं के खिलाफ आवाज उठाती रहेगी.

10 जनपथ को पुलिस छावनी में बदलना अघोषित आपातकाल

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि, कांग्रेस मुख्यालय और 10 जनपथ को पुलिस छावनी में बदलना अघोषित आपातकाल है. वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, सरकार डर पैदा करने की कोशिश कर रही है.

कांग्रेस प्रदर्शन न कर पाए इसलिए की गई घेराबंदी

ईडी के इस एक्शन के बाद कांग्रेस मुख्यालय के पास भी हलचल बढ़ गई है. कांग्रेस का आरोप है कि, पुलिस ने उनके हेडक्वार्टर, सोनिया गांधी और राहुल गांधी के घर की घेराबंदी कर ली थी. कांग्रेस का कहना है कि, ये घेराबंदी इसलिए हुई है ताकि कांग्रेस महंगाई आदि मुद्दों पर 5 अगस्त को प्रदर्शन ना कर पाए. कांग्रेस के सभी बड़े नेता एक-एक करके कांग्रेस मुख्यालय पहुंच रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने बैरिकेड्स हटा भी लिए हैं.

नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया-राहुल से हुई घंटों पूछताछ

नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी से 3 दिन में 12 घंटे सवाल हुए थे। 21 जुलाई को 3 घंटे, 26 जुलाई को 6 घंटे और 27 अगस्त को 3 घंटे ED ने पूछताछ की थी. इस दौरान उनसे 100 से ज्यादा सवाल किए गए. इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने राहुल गांधी से भी जून में पांच दिनों में 50 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की थी.

नेशनल हेराल्ड केस क्या है?

जिस नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय ने घंटों पूछताछ की. और इसके बाद यंग इंडिया के दफ्तर को सील कर दिया गया. वह करीब 10 साल पुराना मामला है. नेशनल हेराल्ड नाम से एक अखबार जवाहरलाल नेहरू ने निकाला था. इस केस में करोड़ों रुपए की जायदाद पर मालिकाना हक का विवाद है.

नेशनल हेराल्ड केस का मामला सबसे पहले भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने 2012 में उठाया था. अगस्त 2014 में ईडी ने इस मामले में खुद संज्ञान लेते हुए मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया. जिसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी और के ही मोतीलाल वोरा, ऑस्कर फर्नांडीज, सैम पित्रोदा और सुमन दुबे को आरोपी बनाया गया था.


यह भी पढ़ें:  नैंनी पेलोसी के ताइवान पहुंचने से बौखलाया चीन : अमेरिका को अंजाम भुगतने की धमकी, जानिए क्या है विवाद ?