द लीडर हिंदी : देश में इनदिनों धर्म परिवर्तन की मामले लगातार बढ़ते जा रहे है.14 फरवरी वैलेंटाइन डे दिन यूपी के जिला बरेली में शायदा शारदा बन गई. वही आज शुक्रवार ऐसा ही एक और मामला संज्ञान में आया.जहां नसीमा ख़ातून ने महेश शर्मा से शादी कर मीनाक्षी बन गई.बता दें मढ़ीनाथ के आगस्त मुनि आश्रम पहुंचकर नसीमा ख़ातून ने धर्म परिवर्तन किया.पंडित केके शंखधार ने मंत्र पढ़वाने के बाद उनका शुद्धिकरण किया.
सनातम धर्म में वापसी पर नसीमा ख़ातून का नाम बदलकर मीनाक्षी रखा गया. बता दें विवाह के बाद नसीमा उर्फ मीनाक्षी ने अपनी जान का ख़तरा बताया. नसीमा ने बताया वो रहने वाली मीर मिलीक रंगपुरा उत्तर, मीरगंज धमदाहा, ज़िला पूर्णिया बिहार की हैं. पहले का नाम नसीमा ख़ातून था लेकिन अब मीनाक्षी शर्मा हो गईं.
वो इतनी दूर से चलकर अपनी एक डेढ़ साल की बच्ची के साथ यूपी के ज़िला बरेली क्योलड़िया थाने के गांव साहबगंज करुआ दलेलनगर में महेश शर्मा के पास आई. यहां से मढ़ीनाथ के अगस्त मुनि आश्रम पहुंची. आचार्य पंडित केके शंखधार ने उनका शुद्धिकरण कराया.
सनातन धर्म में वापसी की घोषणा की गई. जिसके बाद अब वो नसीमा ख़ातून नहीं रहीं. मीनाक्षी शर्मा हो गईं. महेश शर्मा के साथ उनका विवाह हिंदू धर्म की रीति-नीति के साथ हुआ. बता दें नसीमा खातून उर्फ मीनाक्षी की तरफ से एक शपथ-पत्र भी सामने आया है. इसमें उन्होंने अपनी मर्ज़ी से इस्लाम धर्म त्यागकर सनातन धर्म स्वीकार करने की बात कही है. किसी तरह के दवाब या ज़ोर-ज़बर्दस्ती से इन्कार किया है.
शपथपत्र में एक और बात भी लिखी है. वो यह कि उनके पूर्वज मुग़ल आक्रांताओं के आतंक से इस्लाम धर्म के अनुयायी बन गए थे. उनसे अपनी और पति की जान का ख़तरा भी जताया है.बता दें नसीमा पहले से शादीशुदा है और उनकी पहली शादी आगरा में हुई थी. पहले पति से उनकी डेढ़ साल की बच्ची है.