ख़ालिद सैफी के साथ नाइंसाफी का आरोप, नरगिस बोलीं-मेरे शौहर को जेल में कुछ भी हुआ तो कर लूंगी…

द लीडर : ख़ालिद सैफी दिल्ली दंगों के मामले में पिछले क़रीब दो साल से जेल में बंद हैं. उनकी बीवी नरग़िस सैफी ने मंडोली जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इस चेतावनी के साथ कि ख़ालिद के साथ जेल में कुछ भी ग़लत होता है-तो वह सुसाइड कर लेंगी. नरग़िस ने कहा पॉलिटिकल प्रिजनर्स को ऐसे टॉर्चर करना-कहां का न्याय है? (Khalid Saifi Delhi Riots)

मंडोली जेल में 24 कोविड पॉजिटिव निकले हैं. नरग़िस ने कहा कि, ”आज ही मेरी ख़ालिद से बात हुई है. वह क़ाफी परेशान थे. खुद के लिए और और जेल में बंद 1500 कैदियों की सेहत को लेकर भी.

नरग़िस ने ख़ालिद से बातचीत के आधार पर कहा है कि, ”इतने कोविड केस निकलने के बाद भी जेल में सफाई का रत्ती भर भी ख़्याल नहीं रखा जा रहा है. खालिद के कमरे का टॉयलेट भरा है. जेल में गीजर लगे हैं. पर उन्हें चालू नहीं किया जाता.” (Khalid Saifi Delhi Riots)


इसे भी पढ़ें- रेख़्ता ने परिचय में लिखा-”औरतों के साथ शामें रंगीन करते थे अल्लामा इक़बाल”-अदबी क्षेत्र में मंचा हंगामा


 

”पिछली सर्दियों में ठंडे पानी से नहाने की वजह से ही ख़ालिद बीमार हो गए थे. और इस बार फिर ऐसा ही किया जा रहा है. शिकायत करने पर ख़ालिद से बदतमीज़ी की जाती है. यहां तक कि बीमार होने पर जब दवाई लेने जाते हैं, तो उन्हें दवाईयां भी फेंककर दी जाती हैं. जैसे कि जेल में रहने वाले इंसान नहीं बल्कि जानवर हैं.”

”वहां कूलर-गीजर सबकुछ है. पर उनका इस्तेमाल नहीं किया जा रहा. जेल में कई बुजुर्ग सजा काट रहे हैं-वे भी तक़लीफ में हैं. इंसानियत के नाते ही सही, कम से कम इतनी सर्दी में उन्हें गरम पानी तो दो.”

”नरगिस ने कहा-अगर मारना ही है तो खालिद के साथ मुझे और मेरे बच्चों को एक साथ मार दो. ऐसे तिल-तिल कर क्यों मार रहे हो. अगर मेरे शौहर को जेल में कुछ भी हुआ तो मैं अपने बच्चों को आपके हवाले करके सुसाइड कर लूंगी. मुझसे अब ये तक़लीफ देखी नहीं जा रही है.” (Khalid Saifi Delhi Riots)

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…