इस्लामी कट्टरपंथियों के खिलाफ सड़कों पर उतरी मुस्लिम महिलाएं, योगासनों को इस्लाम के खिलाफ बता रहे कट्टरपंथी

द लीडर। आज पूरा विश्व जहां योग दिवस मनाता है। और खुद को फिट रखने के लिए योग जरूरी है का संदेश देता है। वहीं दूसरी तरफ कुवैत सरकार ने योग से संबंधित एक कार्यक्रम को निरस्त कर दिया, जिसके बाद बड़ी तादाद में मुस्लिम महिलाएं, इस्लामी कट्टरपंथियों के खिलाफ सड़क पर उतर आई हैं।

अपने अधिकारों के लिए सांस्कृतिक युद्ध लड़ रही महिलाएं

शेखों द्वारा शासित इस क्षेत्र में महिलाएं अपने अधिकारों के लिए एक तरह का सांस्कृतिक युद्ध लड़ रही हैं। हाल ही में एक योग शिक्षक ने महिलाओं के लिए योग से संबंधित एक कार्यक्रम का विज्ञापन दिया था, जिसके बाद कुवैत के मुल्ला-मौलवी इसे इस्लाम का अनादर बता रहे हैं। इसके बाद सरकार ने इस ‘योग रिट्रीट’ के कार्यक्रम को रद्द कर दिया।


यह भी पढ़ें: जोश मलिहाबादी, जिन्हें एक नज्म की वजह से हैदराबाद रियासत से निकाल दिया गया

 

पद्मासन और श्वानासन जैसी योगासनों को यहां के कुछ कट्टरपंथी, इस्लाम के लिए खतरनाक बता रहे हैं। कुवैत में योग शिविर का कार्यक्रम निरस्त होने के बाद महिलाओं में आक्रोश है। कुवैत ने नेताओं ने भी मुल्ला-मौलवियों के डर से योग कार्यक्रम के खिलाफ बयान दिए।

कट्टरपंथियों की हरकतों से पीछे जा रहा देश

बता दें कि, इस इस्लामी मुल्क में पुरुषों का वर्चस्व है। यहां के कट्टरपंथी कह रहे हैं कि, महिलाएं ये सब कर के देश की संस्कृति पर हमला कर रही हैं। कुवैत में महिला अधिकारों की एक्टिविस्ट नजीबा हयात का कहना है कि, कट्टरपंथियों की इन हरकतों से देश पीछे जा रहा है।

कुवैत के संसद के बाहर जिन महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया, उसमें नजीबा हयात शामिल थीं। कुवैत में महिलाओं को अधिक अधिकार ही नहीं दिए गए हैं। सऊदी अरब और ईराक जैसे कट्टर इस्लामी देशों की महिलाओं के पास भी कुवैत से अधिक अधिकार हैं।

जनवरी 2022 में सऊदी अरब में पहली बार ‘ओपन एयर योग फेस्टिवल’ का आयोजन किया गया था। एबालिश 153 नाम के संगठन की संस्थापक अलानौद अलशारेख का कहना है कि, महिलाएं यहां पहले से ही खफा हैं।


यह भी पढ़ें:  आज के दिन हुआ था हुमायूं का निधन, जिसके बाद जन्मी मुगल वास्तुकला

 

indra yadav

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

हसन नसरल्लाह की मौत के बाद मिडिल ईस्ट में बढ़ा तनाव, ईरान ने की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाने की मांग

द लीडर हिंदी: मिडिल ईस्ट में तनाव काफी बढ़ गया है.इजरायली डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) के शुक्रवार देर रात बेरूत के दक्षिणी उपनगरीय इलाके दहिह में हिजबुल्लाह हेडक्वार्टर पर किए गए…