द लीडर। देश में हिजाब विवाद अभी थमा नहीं हैं लेकिन नए-नए मामले रोज सामने आ रहे हैं। वहीं जबलपुर में मुस्लिम संगठन ने बजरंग दल के खिलाफ एसपी से शिकायत की है। और गंभीर आरोप लगाए है।
बीते दिनों जबलपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने खुलेआम धमकी दी थी कि, वह लोग जबलपुर शहर की मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर को उतारने का काम करेंगे। उनका कहना था कि, मस्जिदों में अनैतिक कार्य होते हैं जिसके चलते वह लोग लाउडस्पीकर को उतारेंगे। बजरंग दल की इस धमकी से मुस्लिम संगठन आहत हुआ है।
मुस्लिम संगठन ने एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा
करीब 1 सप्ताह पहले मुस्लिम संगठन ने घमापुर थाने में इसकी शिकायत की थी, पर जब पुलिस ने इस पूरे मामले में कोई भी कार्यवाही नहीं की तो फिर मुस्लिम संगठन एसपी ऑफिस पहुंचा। जहां सीएसपी को एसपी के नाम एक ज्ञापन सौंपा है।
यह भी पढ़ें: मेहुल चौकसी, विजय माल्या और नीरव मोदी से बैंकों में लौटे 18,000 करोड़- केंद्र
इमाम तंजीम और सुन्नी युवा शक्ति संगठन के सदस्य एस.पी ऑफिस पहुंच कर पुलिस को शिकायत में बताया कि, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जिस तरह से धमकी दी है उससे शहर का माहौल खराब हो सकता है।
बजरंग दल पर धमकी देने का आरोप
उन्होंने कहा है कि, बजरंग दाल वालों ने कहा है कि मस्जिदों में लगे सभी लाउडस्पीकरों को वह उतारेंगे क्योंकि मस्जिद सरकारी जमीन पर बनी हुई है और मस्जिदों में अनैतिक कार्य होते हैं।
मुस्लिम संगठन के सदस्यों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि, इस तरह की धमकी देने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए और उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही भी हो। क्योंकि जिस तरह से शहर की फिजा में यह लोग धमकी दे रहे हैं, उससे कहीं ना कहीं माहौल बिगड़ सकता है।
मामले पर उचित कार्रवाई की जाएगी
इधर, मुस्लिम संगठन की शिकायत को सीएसपी तुषार सिंह ने गंभीरता से लिया है और साथ ही आश्वासन दिया है कि जांच कर इस पूरे मामले में उचित कार्यवाही की जाएगी।
गौरतलब है कि करीब 1 सप्ताह पहले घमापुर में एक कार्यक्रम के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने खुलेआम धमकी दी थी कि, वह जबलपुर शहर की सभी मस्जिदों में लगे लाउड स्पीकर को उतारने का काम करेंगे।
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक 3 मार्च तक ईडी की हिरासत में