द लीडर हिंदी, लखनऊ। अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सियासी दल जोड़-तोड़ में लगे हुए हैं और बयानबाजी भी जमकर हो रही है। इस बीच मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने एक ऐसा बयान दिया है जिस पर विवाद होना तय है।
यह भी पढ़ें: मस्जिद, इमामबाड़ा, दरगाह या ख़ानक़ाह क्या सिर्फ मज़हबी केंद्र हैं?
योगी दोबारा सीएम बने तो छोड़ दूंगा यूपी
मुनव्वर राणा ने कहा है कि, यदि योगी आदित्यनाथ फिर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने तो वह प्रदेश को छोड़कर चले जाएंगे। उन्होंने असदउद्दीन ओवैसी पर योगी को मदद करने का भी आरोप लगा दिया।
“हैदराबाद में तो गधे पैदा होते हैं”
मुनव्वर राणा ने आगे कहा कि, हैदराबाद में शेर कहां पैदा होते हैं, वहां तो गधे पैदा होते हैं. शेर तो मैसूर के मशहूर होते हैं. शेर तू मुनव्वर राणा है. मेरा घर तो पूरा हिंदुस्तान है. हम कहां घर छोड़ रहे हैं. अगर हम कहीं जाएंगे तो कलकत्ते में रहेंगे. ओवैसी वहीं पर जाएंगे, जहां उनकी दुकान चल सकती. हैदराबाद की मजारों पर तो नहीं जाते.
यह भी पढ़ें: मुंबई में भारी बारिश से भूस्खलन, अबतक 23 लोगों की मौत, जिम्मेदार कौन ?
जनसंख्या नीति पर मुनव्वर राणा ने कहा कि, जब इंदिरा गांधी जनसंख्या नीति ला रही थी तब इन्हीं लोगों ने कहा था कि, ऐसा क्यों कर रही हैं? अगर उसी वक्त यह लागू हो गया होता तो आज जनसंख्या नियंत्रण होती. तब तो यह कहते थे जब कटत रहे कामदेव, कहां रहे हो रामदेव.
धर्मांतरण पर बोले मुनव्वर राणा
धर्मांतरण पर तंज करते हुए राणा ने कहा कि, जब 1, 2, 10 या 100 धर्मांतरण हुए तब तक एटीएस कहां थी? क्यों नहीं धर्मांतरण करने वाले गिरोह का खुलासा किया गया? उत्तर प्रदेश में मुसलमान बाकायदा तो जी नहीं पा रहा है, अलकायदा बन के क्या जिएगा? पुलिस जिससे जो चाहे कहलवा ले.
यह भी पढ़ें: UP चुनाव से पहले मायावती का बड़ा दांव, BSP करेगी ‘ब्राह्मण सम्मेलन’, इस जिलों से होगी शुरुआत ?
पिछले दिनों एटीएस द्वारा राजधानी में आतंकियों की गिरफ्तारी को लेकर मुनव्वर राना ने कहा कि, चुनाव जीतने के लिए ये सब किया जा रहा है। भाजपा सरकार का एक ही काम है कि, किसी भी तरीके से मुसलमानों को परेशान करो। चाहे वो धर्मांतरण कानून व जनसंख्या नियंत्रण कानून का मामला हो या फिर आतंकवाद के नाम पर गिरफ्तारी।
मुन्नवर के बयान राजनीतिक
मुन्नवर राना के बयान पर पलटवार करते हुए यूपी सरकार में मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि, मुनव्वर राणा देश के बड़े शायर हैं। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में सरकार चल रही है। देश प्रदेश के सभी नागरिकों को सुरक्षा उनके मान-सम्मान, माता बहनों की सुरक्षा पर सरकार ने प्रभावी कदम उठाए हैं। उसका परिणाम भी देखने को मिला है।
यह भी पढ़ें: यूपी में इस बार नहीं निकली जाएगी कांवड़ यात्रा, कांवड़ संघों से बातचीत कर लिया गया फैसला
आपने देखा होगा जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश में अपराध कम हुआ है वह आंकड़े सबके सामने हैं। मुख्यमंत्री के प्रयास से अपराधियों के खिलाफ जिस प्रकार से कार्रवाई हुई है उस कार्रवाई से प्रदेश में अमन-चैन, शांति है।
अगर मुनव्वर राणा को यह लगता है प्रदेश में शांति व अमन चैन क़ायम नहीं रहना चाहिए तो वह कुछ भी कर सकते हैं स्वतंत्र हैं, वह जिस तरह का बयान दे रहे हैं वह बयान राजनीतिक है और इसके पीछे कहीं न कहीं राजनीतिक दलों की सोच है।
यह भी पढ़ें: कोरोना के बीच केरल सरकार ने दी प्रतिबंधों में छूट, बकरीद के चलते रात 8 बजे तक खुलेंगी दुकानें