मुंबई : हिरासत में AIMIM प्रवक्ता वारिस पठान, मीरा रोड जाने पर थे अड़े

द लीडर हिंदी : मायानगरी मुंबई में वारिस पठान को टोल नाके के पास से हिरासत में लिया गया है.आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लेमीन के प्रवक्ता वारिस पठान को मुंबई पुलिस ने डिटेन किया है. वजह थी वो मीरा रोड के नया नगर इलाके़ में जाने की कोशिश कर रहे थे. मीरापुर टोल नाके के पास से उन्हें हिरासत में ले लिया गया.

बता दें नया नगर इलाक़े में 22 जनवरी अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन टकराव के बाद माहौल ख़राब हो गया था. दो पक्षों के बीच मारपीट के बाद बाज़ार बंद हो गया था. उस समय भीड़ सड़कों पर आ गई थी. बाद में बीएमसी ने पुलिस को साथ लेकर तोड़फोड़ की कार्रवाई भी की थी.

वहीं हालात का जायज़ा लेने के लिए AIMIM के नेता वारिस पठान जाना चाहते थे. मुंबई पुलिस ने उन्हें नोटिस देने के बाद मीरापुर के टोल नाके के पास से हिरासत में ले लिया है. उधर, वारिस पठान का कहना है कि उन्हें अवैध रूप से गिरफ्तार किया गया है. दूसरी शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के प्रवक्ता की भी इस मामले को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. AIMIM को भाजपा की बी टीम क़रार दिया है.

आपको बता दें की AIMIM के नेता और पूर्व विधायक वारिश पठान को नया नगर पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने CRPC की धारा 149 के तहत नोटिस भेजा था. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें जानकारी मिली की AIMIM के नेता और पूर्व विधायक वारिश पठान मुंबई से सटे मीराभाईंदर शहर के नयानगर जाने वाले हैं और वहां के नागरिकों से मिलेंगे. इसके बाद उन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया है.

दरअसल, अयोध्या में श्री राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की स्थापना से एक दिन पहले मीरा रोड इलाके में दो गुटों के बीच विवाद हो गया था. इस विवाद के बाद कई जगहों पर हिंसा की घटनाएं देखने को मिलीं. इलाके में माहौल खराब हो गया था। बाद में पुलिस को कार्रवाई भी करनी पड़ी.

इलाके में कई दिनों तक तनाव की स्थिति बनी रही. वहीं पुलिस ने आगे बताया कि शिवाजी महाराज की जयंती मनाई जानी है. ऐसे में वारिश पठान वहां जाते हैं, तो दोनों समुदायों के बीच विवाद हो सकता है. ऐसे में कानून व्यवस्था की समस्या हो सकती है.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

ईकोइल (ECOIL): पुराने जले खाद्य तेल से बायोडीजल तक, एक वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी ने शार्क टैंक इंडिया 4 में मचाई धूम

मुंबई- राजस्थान से शुरू हुई एक भारतीय कंपनी, ईकोइल (ECOIL), ने टीवी शो _शार्क टैंक इंडिया 4_ में अपनी अनोखी पहल से सबका दिल जीत लिया। पर्यावरण संरक्षण के लिए…

बरेली में 12वीं फेल बनकर घूम रहा था इंटेलीजेंस का डायरेक्टर, ऐसे फंसा

बरेली में इंटेलीजेंस नेटवर्क का डायरेक्टर बनकर घूमने वाले 12वीं फेल नटवरलाल को थाना प्रेमनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।