Rampur : MP आजम खान की बीवी शहर विधायक डॉ. तजीन फातिमा ने प्रशासन को दिए 100 ऑक्सीजन सिलेंडर

द लीडर : जब लखनऊ के मेदांता अस्पताल में सांसद आजम खां की सांसें बढ़ाने का काम आक्सीजन कर रही है तो ऐसे में उनकी पत्नी एवं रामपुर शहर से विधायक तजीन फातिमा को उन गरीब मरीजों का भी ख्याल है, जो सरकारी अस्पताल में आक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं. इस कमी को पूरा करने के लिए तजीन फातिमा ने विधायक निधि से 100 आक्सीजन खरीदने की अनुमति दी है.

डॉ. फातिमा ने अपनी विधायक निधि से 15 लीटर ऑक्सीजन क्षमता वाले 100 सिलेंडर खरीदने के लिए धनराशि की संस्तुति की है. उन्होंने रामपुर मुख्य विकास अधिकारी को इस संबंध में पत्र लिखा है. बता दें कि सांसद आजम खान 9 मई से कोरोना संक्रमित हैं. और तब से लखनऊ मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.

आजम खान ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. और उन्हें चार-पांच लीटर ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है. उनकी सेहत के लिए दुआओं का सिलसिला बना है. ऐसे में आजम खां की बीवी के ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने के कदम की सराहना हो रही है.


गृह मंत्रालय ने पड़ोसी मुल्कों से आए गैर मुस्लिम शरणार्थियों से भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन मांगे


 

दरअसल, कोरोना की दूसरी लहर में अस्पतालों में ऑक्सीजन का बड़ा संकट सामने आया, जिसके अभाव में सैकड़ों लोगों की मौत हो गई. इसलिए हर जिम्मेदार शख्स ने जरूरतमंदों तक ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए हर संभाव कोशिश की. डॉ. तजीन का ऑक्सीजन उपलब्ध कराने का फैसला भी इसी प्रयास का हिस्सा है.

पिछले साल से जेल में बंद हैं आजम खान

आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम पिछले एक साल से सीतापुर जेल में बंद हैं. आजम खान की बीवी डॉ. तजीन फातिमा भी जेल में बंद थीं, कुछ महीने पहले ही जमानत पर रिहा हुई थीं. बीती 9 मई को जब से आजम खान और अब्दुल्ला आजम संक्रमित पाए गए हैं, तब से परिवार काफी परेशान है. उनके शुभचिंतक और समाजवादी पार्टी में भी बेचैनी है.

आजम खान की हालत पर समाजवादी पार्टी लगातार नजर बनाए हुए है. और परिवार के भी संपर्क में है. शनिवार को आजम खान की हालत थोड़ी चिंताजनक थी. समाचार एजेंसी एएनआइ ने उनकी तबीयत को लेकर अपडेट जारी किया था. जिसमें आजम खान की तबीयत नाजुक बताई थी. वहीं, अब्दुल्ला आजम ठीक हैं.

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…