द लीडर हिंदी : उत्तर प्रदेश के बरेली में 5 बच्चों की मां अचानक गायब हो गई. इधर पति बच्चों को लेकर दर-दर भटक रहा है.पति ने अपनी को काफी तलाश किया. लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला. परेशाना पीडि़त पति अपने बच्चों के साथ पत्नी की बरामदगी के लिए थाने से लेकर पुलिस अधिकारियों केचक्कर काट रहा है.उसने एसएसपी कार्यालय में पहुंच कर अपनी पत्नी की बरामदगी की गुहार लगाई.
थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव निवासी युवक ने बताया 19 मार्च को वह अपनी पत्नी के साथ बाइक से आ रहा था. जैसे ही वह गांव के पास मंदिर के पास पहुंचा उसने बाइक में तेल डलवाने की बात कही और गांव के पास मंदिर के पास उसे छोडक़र चला गया. इस दौरान राजवीर, देवप्रकाश, सुनील उसकी पत्नी को ले गए. वह जब घर वापस आया तो उसे पता चला कि उसकी पत्नी घर नहीं आई. उसने अपने बच्चों से पूछा तो उन्होंने बताया कि उनकी मां घर पर नहीं आई हैं. काफी तलाश करने के बाद उसे पता चला कि आरोपी उसकी पत्नी को ले गए हैं. वह थाने गया लेकिन पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं कि. जिसके बाद आज वह अपने पांचों बच्चों को लेकर थाने पहुंचा और एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर पत्नी की बरामदगी की गुहार लगाई है.पत्नी खुद फरार हुई या फिर उसको किसी ने भगाया इसपर संशय बना हुआ है.
ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/if-you-plan-to-smoke-cannabis-on-holi-then-know-its-after-effects/