मस्जिद पर डकैतों का धावा, 20 नमाजियों की गोली मारकर हत्या

0
381

नाइजीरिया में एक मस्जिद में सुबह की नमाज के दौरान बंदूकधारियों ने धावा बोलकर 20 नमाजियों को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया। ताजा हमला नाइजीरिया के उत्तर-पश्चिम और मध्य क्षेत्रों के अधिकांश राज्यों में अशांति और जर्जर सुरक्षा स्थिति की नई मिसाल है। खासतौर पर उत्तर पश्चिम में घातक हिंसा में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। (Mosque Attacked 20 Dead)

सरकार के सचिव अहमद इब्राहिम मटाने ने बताया कि हमला सोमवार को नाइजर राज्य के माशेगू जिले के माजा-कुका गांव में हुआ। उन्होंने कहा कि सैकड़ों मोटरसाइकिल सवार बंदूकधारियों ने गांव में धावा बोला और अंधाधुंध गोलियां चला दीं। इस वारदात में 20 नमाजियों की मौत के अलावा तीन नमाजी घायल हो गए, जिनमें एक की हालत नाजुक है।

मटाने ने कहा, “हम हमले के मकसद की जांच कर रहे हैं।”

सूचना मिलने के बाद सरकार ने इलाके की सुरक्षा के लिए सैन्य और पुलिसकर्मियों को भेज दिया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि सुरक्षाकर्मियों ने एक डाकू को मार गिराया। (Mosque Attacked 20 Dead)

यह भी पढ़ें: डकैतों ने 19 को गोली से उड़ाया, लूटपाट कर चर्च फूंका

चोरों और अपहरणकर्ताओं के फिरौती गिरोह, जिन्हें स्थानीय लोग डाकू बोलते हैं, उन्हाेंने उत्तर-पश्चिम और मध्य नाइजीरिया में आतंक फैला रखा है। वे गांवों पर धावा बोलकर घरों को लूटते हैं और जला देते हैं। बाइकों पर सवार इन डकैतों के गिरोहों ने एक के बाद एक कई वारदातें की हैं, जिनमें वे पालतू जानवरों को भी ले जाते हैं।

लूटपाट के अलावा इन डाकुओं ने माता-पिता और अधिकारियों से फिरौती मांगने के लिए स्कूली बच्चों का अपहरण करना शुरू कर दिया है। अपहरण में वे मासूम बच्चों को भी नहीं बख्शते। बीते दिनों बड़ी संख्या में बच्चों के अपहरण की वारदात को अंजाम दिया था। (Mosque Attacked 20 Dead)


यह भी पढ़ें: बाइक सवार डकैतों का पांच गांवों में धावा, 35 को गोली से उड़ाया


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here