हरिद्वार के अखाड़ों में 14 बाद बढ़ेगी सैपलिंग, नरेंद्र गिरि एम्स में भर्ती

0
240

 

द लीडर हरिद्वार

कुम्भ नगरी हरिद्वार में हर रोज कोरोना के पॉजिटिव की संख्या बढ़ रही है । अब बड़े साधु संतों के भी चपेट में आने से अब तक जांच से दूर भाग रहे संत भी कुछ बदले लग रहे हैं। मेला प्रशासन का दावा है कि 14 के शाही स्नान के बाद जांच में तेजी आएगी।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की देर रात हालत बिगड़ने लगी। सांस में तकलीफ होने पर मेला स्वास्थ्य टीम ने पहले तो निरंजनी अखाड़े जाकर महंत नरेंद्र गिरि की जांच की और गंभीर हालत को देखते हुए एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश में भर्ती कराया। कुम्भ मेलाधिकारी स्वास्थ्य अर्जुन सिंह सेंगर का कहना है कि फिलहाल महंत नरेंद्र गिरि की हालत स्थिर है !
सोमवार को शाही स्नान के दिन हरिद्वार में 563 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। इनमें से 112 लोग दूसरे राज्यो से हरिद्वार स्नान के लिए आए थे। वही कुम्भ मेला क्षेत्र में भी 102 पॉजिटिव मिले।
निरंजनी अखाड़े में अन्य कई संत साधु भी पॉजिटिव पाए जाने के बाद आइसोलेट चल रहे हैं ।
संतों को मनाने के कुछ अफसरों को लगाया गया। इसका कुछ तो असर हुआ लेकिन संतों ने 14 अप्रैल तक कोविड जांच कराने से इन्कार कर दिया है। मेला स्वास्थ्य विभाग के लोग भी संतों के रुख को भांप वहां जाने से गुरेज कर रहा है।
सोमवार को जूना अखाड़े के छह और संतों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब तक जूना अखाड़े के 12 और निरंजनी अखाड़े के तीन संत संक्रमित हो चुके हैं। निरंजनी में कई संत प्रभावित बताए जा रहे हैं।
मेलाधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ. अर्जुन सिंह सेंगर ने बताया कि 14 अप्रैल के बाद अखाड़ों में सैंपलिंग बढ़ाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here