“बलात्कार के आरोपी शादीशुदा मुस्लिम हैं तो उन्हें ज़मीन में गाड़कर पत्थर से मारना चाहिए”-सांसद एसटी हसन

द लीडर : बलात्कार के आरोपी अगर शादीशुदा हैं, तो उन्हें ज़मीन में गाड़कर पत्थर मारना चाहिए. इस ग़ुनाह की इस्लाम में यही सज़ा है. इसीलिए मुस्लिम देशों में रेप की घटनाएं नहीं होतीं. जबकि हमारे यहां हर दूसरे ज़िले में रेप की दो-चार घटनाएं सामने आती हैं. बलात्कार करके बच्चियों को मार दिया जाता है. उत्तर प्रदेश के ज़िला मुरादाबाद से सांसद डॉक्टर एसटी हसन ने लखीमपुर दुष्कर्म-हत्याकांड को लेकर ये बयान दिया है. द लीडर हिंदी के साथ बातचीत में भी उन्होंने इसे दोहराया है. (Moradabad MP ST Hasan)

आरोपियों को पत्थर से मार देने का सांसद का बयान विवादों में घिर गया. चूंकि लोकतांत्रिक व्यवस्था में आरोपी को सज़ा देने की एक निर्धारित प्रक्रिया है. और दुनिया के जिन भी इस्लामिक कंट्रीज में पत्थर से मारने का क़ानून है, वो आलोचना के घेरे में है. लेकिन सांसद का तर्क है कि उन देशों में महिला अपराध की दर बेहद कम है. विशेषकर रेप और हत्या के मामले. इसकी वजह शरई क़ानून का सख़्ती से अनुपालन है.

लखीमपुर के निघासन में दो नाबालिग़ दलित बहनों के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में जिन आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है. उनमें सुहैल, ज़ुनैद, हफ़ीजुल रहमान, कमरुद्​दीन, आरिफ़ और छोटू शामिल हैं.


इसे भी पढ़ें-चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में छात्राओं के नहाते वक़्त वीडियो बनाने का क्या है पूरा मामला-क्यों बनाए गए वीडियो


 

आरोपियों के मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक़ को लेकर ही सांसद एसटी हसन से सवाल किया गया था. तो उन्होंने शरई तरीक़े से सज़ा दिए जाने की बात कही. (Moradabad MP ST Hasan)

एसटी हसन समाजवादी पार्टी के सांसद हैं और आज़म ख़ान के क़रीबियों में गिने जाते हैं. इससे पहले भी वह बयानों को लेकर चर्चाओं में रहे हैं. और अब लखीमपुर मामले में भी उनका बयान विवादों में आ गया है.

निघासन इलाक़े की इस घटना ने यूपी की क़ानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए हैं. हालांकि सरकार ने पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी है. और मामले की फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई करके इंसाफ़ का भरोसा दिया है.

तराई के लखीमपुर से पहले पीलीभीत में भी एक घटना सामने आ चुकी है. जहां एक नाबालिग दलित के साथ दुष्कर्म किया गया. और बाद में उन्हें ज़िंदा जला दिया गया. अस्सी फ़ीसदी तक झुलसी किशोरी का लखनऊ में इलाज़ चल रहा है. इसी बीच लखीमपुर में दुष्कर्म के बाद हत्या का एक और मामला सामने पर हंगामा मचा है. (Moradabad MP ST Hasan)


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…