द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। आधे भारत में बारिश का कहर लोगों की परेशानी का कारण बना हुआ है. पश्चिम बंगाल, बिहार, यूपी, महाराष्ट्र, कर्नाटक समेत कई राज्यों में इन इलाकों में भारी बारिश हुई है.
यह भी पढ़े: UAPA कानून के तहत गिरफ्तार लोगों में सिर्फ 2% ही अपराधी ठहराए गए
कई राज्यों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी
बिहार में बाढ़ के कारण कई गांव पानी में डूब गए हैं. वहीं, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है.
कई स्थानों पर गिर सकती है आकाशीय बिजली
आईएमडी ने कहा कि, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड में शुक्रवार को तेज हवाओं के साथ ‘मध्यम से भारी’ स्तर की बारिश हो सकती है और कई स्थानों पर आकाशीय बिजली गिर सकती है. वहीं, महाराष्ट्र और कर्नाटक के जिलों में भी भारी बारिश का अलर्ट है.
यह भी पढ़े: देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए मायावती की सलाह,अब सभी सरकारों का निष्ठापूर्वक काम करना जरूरी
इन राज्यों में अगले दो-तीन दिन भारी
मौसम विभाग ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल के गंगा के इलाकों में और आसपास के क्षेत्रों में चक्रवाती सर्कुलेशन बना हुआ है. बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और ओडिशा में अगले दो-तीन दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है.
चंपारण में बाढ़ के हालात
बिहार के चंपारण में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. गंडक नदी से पानी छोड़ने के बाद गांवों में पानी की घुसपैठ शुरू हो गई है. कई गांवों से कनेक्शन टूट गया है, जिसके बाद लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा रहा है. राहत टीम लगातार लोगों को निकालने में जुटी हुई है.
Incessant rainfall causes flood-like situation in some areas of East Champaran district in Bihar
Visuals from Lauriya and Narkatiaganj. pic.twitter.com/yUCCKRKtRo
— ANI (@ANI) June 17, 2021
गोपालगंज में पलायन शुरू
बिहार के गोपालगंज में बाढ़ की वजह से बड़े पैमान पर लोग सुरक्षित जगहों पर जा रहे हैं. गंडक नदी के लगातार जल स्तर बढ़ने से गोपालगंज के निचले हिस्से में बसे 50 गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. दियारा इलाके में फसल बाढ़ के पानी में डूब चुकी है. कई जगह सडकें टूट गई हैं.
यह भी पढ़े: बिहार : दक्षता किनारे, रिश्वत के दम पर बांट दीं 780 नौकरियां-तेजस्वी बोले ‘बिहार में कतई सुशासन नहीं’
दर्जनों गांवों पर खतरा मंडराया
श्रावस्ती में राप्ती नदी विकराल रूप धारण कर चुकी है. दर्जनों गांवों में पर खतरा मंडरा रहा है. श्रावस्ती जिले में तीन दिनों से लगातार हो रही बरसात अब लोगों के लिए आफत बनती जा रही है.
प्रशासन से मदद की गुहार
कछार में बसे लोगों ने बाढ़ के डर से प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. लगातार हो रही बारिश के चलते शहर से गांव तक जगह-जगह जलभराव देखने को मिल रहा है.
यह भी पढ़े: डेब्यू मैच में इंग्लैंड के चार विकेक झटके देहरादून की स्नेह राणा ने स्वर्गीय पिता का किया समर्पित
बंगाल में भारी बारिश से जनजीवन बेहाल
पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. कोलकाता के कई निचले इलाकों और सड़कों पर बारिश का पानी भर गया. इस बीच मौसम विभाग ने चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव के कारण अगले 3 दिनों में और अधिक बारिश का अनुमान जताया है.
#WATCH | West Bengal: Houses & buildings partially submerged in Asansol following heavy rainfall in the city pic.twitter.com/HfKx63aN5A
— ANI (@ANI) June 18, 2021
आरामबाग के 3000 लोग बुरी तरह से प्रभावित
बारिश के इस कहर से आरामबाग के लगभग 3000 लोग बुरी तरह से प्रभावित हैं. इलाके में बहने वाली द्वारकेश्वर नदी धीरे-धीरे खतरे के निशान से ऊपर बहने लगी है. बारिश का पानी नदी के रास्ते होते हुए रिहायशी इलाकों में घुसने लगा है.
यह भी पढ़े: राम जन्मभूमि जमीन खरीद विवाद को लेकर महंत धर्मदास ने की ट्रस्ट भंग करने की मांग
पीड़ितों को राहत शिविर ले जाया गया
छतिग्रस्त परिवारों को आनन-फानन में प्रशासन, पुलिस और नगरपालिका के सहयोग से द्वारकेश्वर नदी पर बने बांध के ऊपर अस्थाई राहत शिविरों में ले सुरक्षित ले जाया गया है.
मुंबई में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने मुंबई और आस-पास के इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. महाराष्ट्र के रत्नागिरि और रायगढ़ जिले में तेज बारिश की संभावना को देखते हुए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है. वहीं, मुंबई में हाई टाइड की संभावना बनी हुई है.
तेज हवा और भारी बारिश से चार विमान क्षतिग्रस्त
अहमदाबाद में मॉनसून दस्तक दे चुका है. अहमदाबाद में हुई सीजन की पहली बारिश की वजह से एयरपोर्ट पर खड़े 4 विमान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. कल शाम अचानक हुई बारिश से विमान का पंखा और सीढ़ी क्षतिग्रस्त हो गए.
यह भी पढ़े: डेब्यू मैच में इंग्लैंड के चार विकेक झटके देहरादून की स्नेह राणा ने स्वर्गीय पिता का किया समर्पित
ये सभी 4 विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पार्क किए गये थे. इसमें 3 इंडिगो और 1 गो एयर का था. तेज हवा के कारण सीढ़ी पिछे की साइड पर पंख से टकरा गई. हालांकि, राहत की बात ये है कि इस टक्कर से किसी को चोट नहीं आई.
दिल्ली में मॉनसून में देरी, फिर बारिश की संभावना
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि, मॉनसून के राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में पहुंचने के लिए फिलहाल स्थितियां अनुकूल नहीं हैं. अगले दो से तीन दिनों में गुजरात और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्से में मॉनसून की रफ्तार भी धीमी रहेगी.
पहले पूर्वानुमान जताया गया था कि, मॉनसून 12 दिन पहले यानी 15 जून तक दिल्ली पहुंच जाएगा. मॉनसून सामान्य तौर पर 27 जून तक दिल्ली पहुंचता है और आठ जुलाई तक पूरे देश को कवर कर लेता है.
यह भी पढ़े: Bihar Politics : क्या RJD ने 16 साल के ‘सुशासन’ के आवरण से हटा दी झीनी चुनरी, जो दिखने लगे बदहाली के दाग
अगले कुछ दिन यूपी में रहेगा मॉनसून
मौसम विभाग के मुताबिक, मॉनसून अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश के कुछ और भागों में आगे बढ़ सकता है. इस बीच पूर्वी उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में बन रहे कम दबाव के क्षेत्र के कारण अगले 24 घंटों के दौरान कई जिलों में बारिश हो सकती है.