जल्द भारत में उपलब्ध होगा मॉडर्ना का टीका, जानें डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ कितनी है कारगर

0
251

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। कोरोना के खिलाफ सबसे मजबूत हथियार वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाते हुए लगातार इसे ज्यादा से ज्यादा संख्या में सरकार की तरफ से वैक्सीनेट करने का प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में अमेरिकी कंपनी मॉडर्ना की तरफ से तैयार वैक्सीन इस हफ्ते भारत पहुंच सकती है.

मॉडर्ना के कोविड-19 टीके के आयात की अनुमति

समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है. औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने सिप्ला आपात उपयोग के लिए मॉडर्ना के कोविड-19 टीके के आयात की अनुमति दे दी है. कोविशील्ड, कोवैक्सीन और स्पूतनिक के बाद मॉडर्ना का टीका भारत में उपलब्ध होने वाला कोविड-19 का चौथा टीका होगा.

यह भी पढ़ें: आरोपी फादर स्टेन स्वामी का अस्पताल में निधन, बॉम्बे हाईकोर्ट को दी गई सूचना

सूत्रों ने बताया कि, डीसीजीआई ने ड्रग्स ऐंड कॉस्मेटिक्स एक्ट,1940 के तहत नयी औषधि एवं क्लिनिकल परीक्षण नियम, 2019 के प्रावधानों के मुताबिक सिप्ला को देश में सीमित आपात उपयोग के लिए मॉडर्ना के कोविड-19 टीके का आयात करने की अनुमति दे दी है.

डेल्टा वेरिएंट पर 94 फीसदी असरदार मॉडर्ना

ऐसे समय में जब लगातार दुनिया में कोरोना का नया डेल्टा वेरिएंट फैल रहा है, ऐसे में यह जानना जरूरी है कि, मॉडर्ना वैक्सीन इस वैरिएंट के खिलाफ कितना असरदार है. मॉडर्ना वैक्सीन क्लिनिकल ट्रायल के दौरान अमेरिका में तीसरे चरण में 94 फीसदी असरदार पाई गई गई. लेकिन इसे काफी कम तापमान में रखने की जरूरत पड़ती.

यह भी पढ़ें:  तेजप्रताप का छलका दर्द, कहा- मैं हीरो न बन जाऊं इसलिए लोग पीछे खींचते हैं

मॉडर्ना ने एक पत्र में 27 जून को डीसीजीआई को सूचना दी कि अमेरिकी सरकार यहां उपयोग के लिए कोविड-19 के अपने टीके की एक विशेष संख्या में खुराक ‘कोवैक्स’ के जरिए भारत सरकार को दान में देने के लिए सहमत हो गई है. साथ ही, उसने इसके लिए केन्द्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) से मंजूरी मांगी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here