भड़काऊ भाषण के आरोप में मिथुन चक्रवर्ती पर आफत, कोलकाता पुलिस कर रही पूछताछ

0
250

द लीडर हिंदी, लखनऊ | बॉलीवुड अभिनेता और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती से भड़काऊ भाषण मामले में कोलकाता पुलिस आज पूछताछ कर रही है. ये पूछताछ वर्चुअल हो रही है.

मिथुन चक्रवर्ती पर आरोप है कि उन्होंने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ गंदी और असंवैधानिक भाषा का इस्तेमाल किया.

यह भी पढ़ें- देश में थम रही कोरोना की लहर, 24 घंटे में 62 हजार नए केस, 2542 ने तोड़ा दम

मिथुन पर क्या हैं आरोप?

बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान मिथुन चक्रवर्ती पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाते हुए महानगर के मानिकतल्ला थाने में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.

माणिकतला पुलिस थाने में दर्ज प्राथमिकी में दावा किया गया है कि सात मार्च को भाजपा में शामिल होने के बाद आयोजित रैली में चक्रवर्ती ने ‘‘मारबो एकहने लाश पोरबे शोशाने’ (तुम्हे मारूंगा तो लाश श्मशान में गिरेगी) और ‘ एक छोबोले चाबी’ (सांप के एक दंश से तुम तस्वीर में कैद हो जाओगे) संवाद बोले, जिसकी वजह से राज्य में चुनाव के बाद हिंसा हुई.

यह भी पढ़ें- आम आदमी की जेब पर भारी वार, पेट्रोल-डीजल के फिर बढ़े दाम

हाईकोर्ट पहुंचे थे मिथुन, कोर्ट ने पूछताछ में शामिल होने का आदेश दिया था

चुनाव परिणाम घोषित होने जाने के एक माह बाद मिथुन चक्रवर्ती ने उक्त प्राथमिकी के खिलाफ कलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका दायर की थीजिसमें एफआइआर खारिज करने का अनुरोध किया गया था.

इसके बाद कलकत्ता हाई कोर्ट ने मिथुन चक्रवर्ती को निर्देश दिया कि वह राज्य को अपना ई-मेल पता दें. ताकि कथित तौर पर हिंसा भड़काने को लेकर दर्ज कराई गई शिकायत के सिलसिले में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये वह पूछताछ में शामिल हो सकें.

यह भी पढ़ें- राम मंदिर निर्माण घोटाले को लेकर अब कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने दी प्रतिक्रिया: कही यह बात

अभिनेता की याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने जांच अधिकारी को ये भी निर्देश दिया था कि वह मिथुन चक्रवर्ती को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये उपस्थित होने के लिए तर्कसंगत समय दे.

अपनी सफाई में क्या बोले मिथुन चक्रवर्ती

चक्रवर्ती ने प्राथमिकी रद्द करने के लिए उच्च न्यायालय में दायर याचिका में कहा कि उन्होंने केवल अपनी फिल्मों के संवाद बोले थे.

यह भी पढ़ें- Rampur MP : आजम खान की सेहत अच्छी नहीं, मुंह में अल्सर की वजह से नहीं खा पा रहे भरपेट खाना

आज हो रही है पूछताछ

इसी सिलसिले में आज कोलकाता पुलिस मिथुन से वर्चुअली पूछताछ कर रही है. आपको बता दें कि आज मिथुन चक्रवर्ती का जन्मदिन भी है. ये दिग्गज एक्टर आज 71 साल के हो गए हैं.

यह भी पढ़ें- इसराइल ने ग़ज़ा पट्टी पर की एयर स्ट्राइक, हमास के आग लगाने वाले गुब्बारे भेजने पर कार्रवाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here