बिहार में 35 किमी. तक बरसी गोलियां, एक शख़्स की मौत, आठ घायल

द लीडर. बिहार में बेगूसराय ज़िले का हाईवे 35 किमी. तक फायरिंग से दहल उठा. बाइक सवार दो बदमाश पिस्टल से जो भी दिखा उसे निशाना बनाते चले गए. ( Bihar begusarai firing bike) 

बिहार में अपनी तरह की इस पहली वारदात में तेघरा थाना के अयोध्या चौक के पास गोली लगने से एक शख्स की मौक़े पर ही मौत हो गई।

इनका नाम बरौनी थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी चंदन कुमार बताया जा रहा है.

घायलों में पटना में बाढ़ के रहने वाले विशाल सोलंकी, मोकामा के रंजीत यादव, बेगूसराय के फुलवरिया निवासी नितेश कुमार, तेयाय के गौतम कुमार, बरौनी के अमरजीत कुमार, मंसूरचक के नीतीश कुमार, मरांची के मोहन राजा, प्रशांत कुमार रजक व भरत यादव शामिल हैं.

दुस्साहसिक वारदात के बाद भाजपा की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है. बेगूसराय बंद का एलान किया है.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गोलीबारी से बचने के लिए हाईवे पर मौजूद लोग इधर-उधर भागते दिखाई दिए.

गोलियां बरसाने वाले युवक बाइक पर सवार थे और मुंह पर नक़ाब बांधे थे. वो हाथ नहीं आए हैं लेकिन उन्हें फिलहाल साइको बताया जा रहा है. (Bihar begusarai firing bike) 

बेगूसराय के एसपी राजेंद्र कुमार ने कहा है कि ज़िले की सीमा सील कर दी गई है और पुलिस छापेमारी कर रही है.

तेघड़ा पुलिस के सीसीटीवी फुटेज में एक बाइक पर दो सवार फायरिंग करते दिख रहे हैं.

एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने ज़िलों में अलर्ट जारी कर छापेमारी करने के लिए कहा है. बाइक सवार बदमाशों की उम्र क़रीब 30 साल के आसपास है.

वारदात को लेकर भाजपा तेज़ी से हरकत में आई है. बिहार में बड़े राजनीतिक फेरबदल के बाद नीतीश सरकार को घेरने का भाजपा को मौक़ा मिल गया है.

घटना के बाद बेगूसराय के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह दिल्ली में अपने सभी कार्यक्रम रद कर बिहार पहुंच गए हैं. उन्होंने सरकार पर तीखा हमला बोला है.

साथ ही मृतक को एक करोड़ और घायलों को 50-50 लाख मुआवज़ा देने की मांग उठाई है. वारदात के विरोध में बेगूसराय बंद करा दिया है.

केंद्रीय मंत्री मृतक के परिजनों से मुलाक़ात करने और घायलों का हाल जानने पहुंचने वाले हैं. दूसरी तरफ नीतीश सरकार भी हरकत में आ गई.

गोलीबारी करने वालों को पकड़ने के लिए पेट्रोलिंग की जा रही है लेकिन अभी वे हाथ नहीं आ सके हैं. (Bihar begusarai firing bike) 

Abhinav Rastogi

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…