द लीडर। हिजाब विवाद के बीच कर्नाटक के शिवमोगा में युवक की हत्या से लोगों में भय का माहौल देखने को मिल रहा है. वहीं युवक की हत्या के बाद क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है. लेकिन कर्नाटक के एक मंत्री ने रविवार को बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की हत्या के लिए “मुस्लिम गुंडों” को जिम्मेदार ठहराया, जिससे शिवमोगा में तनाव और आगजनी हुई.
कर्नाटक के ग्रामीण विकास मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने कांग्रेस के कर्नाटक प्रमुख डीके शिवकुमार पर हिजाब मामले पर की गई टिप्पणियों के चलते इस हत्या के लिए उकसाने का आरोप भी लगाया.
डीके शिवकुमार पर मुस्लिम गुंडों को उकसाने का आरोप
इस मामले पर पुलिस का कहना है कि, 26 वर्षीय हर्ष को कल शाम चार-पांच लोगों ने चाकू मार दिया था, वह उन्हें जानता था. ईश्वरप्पा ने डीके शिवकुमार पर मुस्लिम गुंडों को उकसाने का आरोप लगाया.
यह भी पढ़ें: हिजाब विवाद के बीच 4-5 युवकों ने कर्नाटक के शिवमोगा में की बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या : क्षेत्र में धारा 144 लागू
उन्होंने कहा कि, मुस्लिम गुंडों ने उसे मार डाला है. डीके शिवकुमार के हालिया बयान के कारण ऐसा हुआ कि, राष्ट्रीय ध्वज हटा दिया गया और भगवा ध्वज फहराया गया. डीके के उकसावे ने मुस्लिम गुंडों को उकसाया. यह गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. डीके शिवकुमार ने हाल ही में आरोप लगाया था कि, शिवमोगा के कॉलेज में तिरंगा हटाया गया और उसकी जगह भगवा झंडा फहराया गया.
देर रात 9 बजे की गई युवक की हत्या
बजरंग दल के कार्यकर्ता की रविवार रात करीब 9 बजे हत्या कर दी गई. बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के बाद शहर में तनाव को देखते हुए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. धारदार हथियार से हमला करने की बात सामने आ रही है. हमले की पीछे की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शिवमोगा और शहर के सभी स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया गया है. इस बीच, शिवमोगा शहर के सीगेहट्टी इलाके में कई वाहन जला दिए गए. दमकल की टीमें आग बुझाने के काम में लगी हुई हैं. सुरक्षाबलों ने एहतियात के तौर पर मैंगलोर में फ्लैगमार्च किया है.
हर्षा की हत्या में 4-5 लोग शामिल- गृहमंत्री अरागा ज्ञानेंद्र
कर्नाटक के गृहमंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा कि, हर्षा की हत्या में 4-5 लोग शामिल हो सकते हैं. पुलिस को सुराग मिला है. जांच के बाद ही हत्या का कारण पता चलेगा. इसके पीछे किसी संगठन के हाथ के बारे में कोई जानकारी नहीं है. सुरक्षा के समुचित इंतजाम किए गए हैं. रात में कुछ विरोध प्रदर्शन हुए हैं, लेकिन अब स्थिति नियंत्रण में है.
छानबीन के दौरान घटना में कुछ सुराग हाथ लगे
वहीं मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि, हर्षा की कल चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. बीती रात शुरू हुई छानबीन के दौरान घटना में कुछ सुराग हाथ लगे हैं. 26 वर्षीय हर्षा की कथित तौर पर हत्या के बाद शिमोगा में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. यही नहीं, पूरे इलाके में CRPC की धारा 144 भी लागू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें: देश में गिरने लगा कोरोना का ग्राफ : जानें क्यों वैक्सीन लगवाने के 90 दिन बाद संक्रमण हुआ तो आपको टीकारहित माना जाएगा