बरेली के रेस्टोरेंट में कार से तोड़फोड़ की घटना के बाद मंत्री अरुण कुमार का भतीजा गिरफ़्तार

0
263

द लीडर. योगी सरकार में वन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार अरुण कुमार के भतीजे अमित सक्सेना को बरेली पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है. उस पर प्रेमनगर थाने में तोड़फोड़, रंगदारी मांगने और गाली-गलौच करने का मुक़दमा दर्ज किया गया था. बाद में जानलेवा हमले की धारा 307 बढ़ा ली. इससे पहले वह डेलापीर इलाके में होमगार्ड ओमेंद्र के साथ मारपीट और वर्दी फाड़ने को लेकर भी चर्चा में आ चुका है. तब मामला तूल पकड़ने के बावजूद उसकी गिरफ़्तार नहीं किया गया था लेकिन गुंडई का दूसरा मामला सामने आने के बाद उस पर शिकंजा कस गया.



हिजाब विवाद पर SC में दोनों जजों का फैसला अलग , अब बड़ी बेंच करेगी सुनवाई



रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ की घटना मंगलवार रात की है. प्रेमनगर थाने की जनकपुरी कॉलोनी स्थित सत्कार रेस्टोरेंट के मालिक नरेश कश्यप ने आरोप लगाया था कि मंत्री अरुण कुमार का भतीजा अपने दोस्तों के साथ आया, रेस्टोरेंट बंद होने के बाद कर्मचारी खाना खा रहे थे. मंत्री के भतीजे ने धमकाया कि अगर रेस्टोरेंट चलाना है तो एक लाख रुपये देने होंगे. कर्मचारियों के विरोध पर उस वक़्त तो चला गया लेकिन बाद में फिर से पहुंचकर तोड़फोड़ की. सरिया लेकर मारने का प्रयास किया. कर्मचारियों ने भागकर जान बचाई थी. पुलिस ने रेस्टोरेंट मालिक के बेटे सुधांशु की तरफ से मुक़दमा दर्ज कर लिया. हालांकि मामले में समझौते का भी प्रयास हुआ लेकिन तब तक मामला शासन तक पहुंच चुका था और तोड़फोड़ का वीडियो भी वायरल हो रहा था. पुलिस ने हरकत में आते हुए दो दिन बाद मंत्री के भतीजे और उसके दो साथियों को गिरफ़्तार कर लिया. उनके ख़िलाफ़ मुक़दमे में जानलेवा हमले की धारा भी बढ़ गई है.



केरल से दो महिलाओं की बलि देने का मामला, घर में सुख समृद्धि लाने के लिए दी गई बलि


पुलिस की इस कार्रवाई से पहले मंत्री के भतीजे अमित सक्सेना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके मीडिया के खिलाफ़ नाराज़गी जताई. लिखा था कि मीडिया वालों ऊपर वाले से डरो. रेस्टोरेंट में सीसीटीवी में क़ैद वीडियो वायरल होने के बाद वन राज्यमंत्री अरुण कुमार ने द लीडर हिंदी से बातचीत में घटना को लेकर कहा था कि बुरा हुआ है. चूंकि इससे पहले होमगार्ड से मारपीट का मामला भी तूल पकड़ चुका था, इसलिए मंत्री की अच्छी ख़ासी किरकिरी हो गई.


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)