Zoom Meeting में मायावती ने बताया- बसपा का असली उम्मीदवार कौन ?

0
19

द लीडर हिंदी: उत्तर प्रदेश की सियासत किसी से छुपी नहीं. यहां ऊंट कभी भी किसी भी करवट बैठ सकता है. इसका जीता-जागता उदारण देखने को मिला उत्तर प्रदेश की आंवला लोकसभा सीट का. दरअसल लोकसभा चुनाव के लिये 20 अप्रैल का दिन बसपा के लिये काफी बड़ी हलचल लेकर आया था. बरेली लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी छोटेलाल गंगवार आंवला सीट से बसपा प्रत्याशी आबिद अली का नामांकन खारिज कर दिया गया था. आंवला सीट पर बसपा प्रत्याशी आबिद अली का नामांकन रद्द हुआ था. जैसे ही इसकी खबर सामने आई, यूपी से लेकर दिल्ली तक हलचल मच गई .

जब बीएसपी सुप्रीमो तक यह बात पहुंची तो आनन-फानन में मायावती और बरेली के अधिकारियों ने जूम पर मीटिंग करके इसक बात की पुष्टि की.मायावती ने जूम मीटिंग में अधिकारियों से कंफर्म किया कि बहुजन समाज पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी सैयद आबिद अली हैं और उन्हें ही पार्टी की ओर से टिकट दिया.बतादें आंवला से दो बसपा प्रत्याशी होने की वजह से आबिद अली का पर्चा निरस्त कर दिया गया था. हालांकि अब बसपा प्रत्याशी का पर्चा खारिज होने के बाद अप्रूव्ड कर दिया गया है. रिटर्निंग ऑफिसर सीडीओ ने बसपा सुप्रीमो मायावती के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जिसके बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने आबिद अली को बसपा का अधिकृत प्रत्याशी बताया. इसके साथ ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि कथित बसपा प्रत्याशी सत्यवीर सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएं.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/crowd-of-pilgrims-will-gather-for-two-days-in-bareillys-urs-e-tajushshariya-poster-of-the-program-released/