वर्दी के नशे में चूर होमगार्ड, ऑटो चालक के किराया मांगने पर मारे थप्पड़ और लात…

0
20

द लीडर हिंदी: वर्दी सेवा के लिए दी जाती है, रौब दिखाने के लिए नहीं. लेकिन अपने देश में कुछ ऐसे लोग है जो इसका गलत फायदा उठात है.मामला यूपी के जिला बरेली का है.जहां सिटी स्टेशन के पास ऑटो से छोड़ने पर जब चालक ने किराया मांगा तो होमगार्ड आग बबूला हो गया. उसने चालक के साथ जमकर मारपीट की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस मामले की शिकायत एसएसपी और जिला होमगार्ड अधिकारी से की गई है.

दरअसल शाही थाना क्षेत्र के वंशीपुर नरखेड़ा निवासी रवि राजपूत ने बताया कि वह इज्जतनगर के मिनी बाइपास के पास किराए के मकान में रहते है. यही रहकर वह किराए का ऑटो चलाकर वह परिवार का पालन पोषण करते है.उसने18 अप्रैल की शाम पांच बजे एक होमगार्ड को सिटी स्टेशन के पास छोड़ा था.जब किराया मांगा तो होमगार्ड गाली गलौज करने लगा. विरोध करने पर उसने ऑटो चालक के साथ मारपीट की.

वर्दी का दिखाया रौब, मारे थप्पड़ और पेट में लाते, जुटी भीड़
बतादें वर्दी के नशे में चूर होमगार्ड ने चालक को थप्पड़ मारे और यहां तक की पेट में लाते भी मारी.वर्दी का रौब झाड़ते हुए उन्हें वहां से भगा दिया.ऑटो चालक ने मारपीट का वीडियो अपने मोबाइल में रिकार्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.थाना पुलिस से इसकी शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद पीड़ित ऑटो चालक ने एसएसपी और जिला होमगार्ड अधिकारी से शिकायत कर आरोपी होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/mayawati-told-in-zoom-meeting-who-is-the-real-candidate-of-bsp/