बरेली में 15-16 मई को मनाया जाएगा उर्स ए ताजुश्शरिया, दो दिन जुटेगी जायरीनों की भीड़

द लीडर हिंदी: जानशीन मुफ़्ती आज़म हिंद मुफ़्ती अख़्तर रज़ा ख़ान अज़हरी मियां ताजुश्शरिया के दो दिनी उर्स का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. लोकसभा चुनाव में मतदान के बाद यूपी के ज़िला बरेली में ताजुश्शरिया के चाहने वालों की भीड़ जुटेगी. उसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. उर्स का पोस्टर जारी हो गया है. डाक और सोशल मीडिया के ज़रिये उसकी कॉपी अक़ीदतमंदों को भेजी जा रही है.

 

जमात रज़ा-ए-मुस्तफ़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान हसन ने बताया कि उर्स का आग़ाज़ अगले माह 15 मई को ताजुश्शरिया की मुहल्ला सौदागरान में दरगाह पर फ़ज्र की नमाज़ के बाद क़ुरानख़्वानी से होगा. नात-ओ-मनक़बत के बाद परचम कुशाई की जाएगी. रात में ईशा की नमाज़ के बाद मदरसा जामियातुर्रज़ा में उलमा-ए-कराम की तक़रीर होंगी. रात में 1 बजकर 40 मिनट पर मुफ़्ती-ए-आज़म हिंद का क़ुल होगा. उर्स के आख़िरी दिन यानी 16 मई को कार्यक्रम फ़ज्र की नमाज़ के बाद से शुरू हो जाएंगे.

क़ुरानख़्वानी, नात-ओ-मनक़बत की महफ़िल, उलमा की तक़रीर और उसके बाद शाम 7 बजकर 14 मिनट पर ताजुश्शरिया का क़ुल होगा. उर्स के सभी कार्यक्रम जानशीन ताजुश्शरिया क़ाज़ी-ए-हिंदुस्तान मुफ़्ती मुहम्मद असजद रज़ा क़ादरी असजद मियां की सदारत में होंगे. साहबज़ादे मुहम्मद हसाम अहमद रज़ा क़ादरी और मुहम्मद हमाम अहमद रज़ा क़ादरी भी मौजूद रहेंगे. उर्स में लंगर, ज़ायरीन की मेहमाननवाज़ी, ट्रैफिक वग़ैरा का इंतज़ाम चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए मीटिंग का दौर शुरू हो गया है. अहम बात यह कि मदरसों में दी जाने वाले तालीम को लेकर भी उर्स में बात होगी. माड्रन किए जाने पर ज़ोर देकर उसका तरीक़ा भी बताया जा जाएगा.

सलमान मियां ने कहा कि जिस तरह से जामियातुर्रज़ा में अंग्रेज़ी और हिंदी के साथ कम्प्यूटर क्लासेस का इंतज़ाम किया गया है, वैसा ही दूसरे मदरसों में किया जाए, उसका ख़ाका समझाया जाएगा. NIUS और NCERT की बुक वाले कोर्स से पढ़ाने पर बात होगी. बाशिंदों का आह्वान किया गया है कि उर्स में देश और विदेश से आने वाले ज़ायरीन की मेहवाननवाज़ी हस्ब-ए-रवायत करने का आह्वान ज़िलेभर के बाशिंदों से किया गया है.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/extreme-heat-wreaks-havoc-in-many-parts-of-the-country-imd-issues-alert-for-next-5-days-read/

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…