बसपा सुप्रीमो मायावती का दिल्ली, महाराष्ट्र, पंजाब और हरियाणा की सरकारों पर हमला,कहा – सरकारे अपनी कमियां छुपाने के लिए कर रही नाटकबाजी

0
230

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने श्रमिकों के पलायन का मुद्दा उठाते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है। दिल्ली की सरकार के साथ ही महाराष्ट्र, हरियाणा और पंजाब की सरकारों पर भी निशाना साधा।मायावती ने शनिवार को ट्वीट करते हुए कहा कि ‘हाथ जोड़कर दिल्ली के सीएम का यह कहना कि दिल्ली से लोग पलायन न करें, यही नाटक कोरोना के दौरान पहले भी किया था और इस बार भी।’

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने शनिवार को एक के बाद एक तीन ट्वीट किए हैं। मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘केवल हाथ जोड़कर दिल्ली के सीएम का यह कहना कि दिल्ली से लोग पलायन न करें, यही नाटक कोरोना के दौरान पहले भी किया गया था। यह सब अब महाराष्ट्र, हरियाणा व पंजाब आदि राज्यों में भी देखने के लिए मिल रहा है। अब पंजाब में लुधियाना से भी लोग काफी पलायन कर रहे हैं, यह अति-दुःखद।’

‘यदि यहां कि राज्य सरकारें इनमें विश्वास पैदा करके इनकी जरूरतों को समय से पूरा कर देतीं तो फिर ये लोग पलायन नहीं करते और अब यहां कि राज्य सरकारें इस मामले में अपनी कमियों को छिपाने हेतु किस्म-किस्म की नाटकबाजी कर रही हैं, यह किसी से छिपा नहीं है।’ मायावती ने आगे कहा कि, ‘पूरे देश में सर्वसमाज में से खासकर गरीबों, दलितों व आदिवासी समाज के लोगों को ‘फ्री’ में वैक्सीन दी जानी चाहिये। इसके साथ-साथ, ऐसे समय में इनकी आर्थिक मदद भी जरूर की जानी चाहिये। बीएसपी की केन्द्र व सभी राज्य सरकारों से भी पुनः यह मांग।’

ये भी पढ़ें – 

तीन-चार माह में पूरे प्रदेश में टीकाकरण का कार्य पूरा करे सरकार, तभी मिलेगा लाभ : इलाहाबाद हाईकोर्ट

अल अक्सा मस्जिद में नमाज के दौरान इजरायली सैनिकों ने फिलिस्तीनियों पर दागे रबड़ के गोले, 180 नमाजी जख्मी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here