द लीडर : डॉ. भीमराव आंबेडकर और कांशीराम के बाद मायावती ऐसी तीसरी नेता हैं, जिन्हें दलित समाज ने, न सिर्फ अपने सिर-आंखों पर बिठाया, बल्कि उन्हें पूजता भी है. मायावती दलितों का आत्मसम्मान हैं. एक बड़ा हिस्सा उन्हें देवी की तरह स्नेह करता है. मायावती के प्रति दलित समाज की ये आस्था जगजाहिर है. इस सबके बावजूद अभिनेता रणदीप हुड्डा ने अपने एक बेहूदा मजाक में मायावती पर सेक्सिस्ट और जातिवादी टिप्पणी करके इस समाज के आत्मसम्मान को चोटिल किया है. (Mayawati Dalits Sexist Racist Joke Randeep Hooda )
बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती (Mayawati) उत्तर प्रदेश जैसे विशाल राज्य की चार बार मुख्यमंत्री रह चुकी हैं. कम से रणदीप हुड्डा को इसी बात का ख्याल रखना चाहिए था कि वे किस शख्सियत का और किन शब्दों के साथ मजाक उड़ा रहे हैं.
रणदीप हुड्डा का ये वीडिया पुराना है, लेकिन जब से वायरल हुआ है-तब से रणदीप हुड्डा की गिरफ्तारी की मांग उठ रही है. ट्वीटर पर अरेस्ट रणदीप हुड्डा हैशटैग के साथ अभियान चल रहा है. जिससे अब ये मुद्दा केवल दीलित समाज तक सीमित नहीं रहा, बल्कि महिलाओं के प्रति पुरुषों एक वर्ग के नजरिये तक जा पहुंचा है.
लक्षद्वीप के प्रशासक बनकर गए गुजरात के पूर्व गृह राज्यमंत्री प्रफुल खोडा की नीतियों ने कैसे शांत टापू पर तूफान खड़ा कर दिया
वरिष्ठ पत्रकार रोहिनी सिंह ने कहा, “रणदीप हुड्डा उसी सोच का परिणाम हैं जिस पर मायावती ने कई बार विजय पाई है. एक ऐसी सोच और ऐसी व्यवस्था, जिसने दलित होना अपराध और महिला होना पाप बना दिया था. तब सभी सामाजिक बंधनों को तोड़ सत्ता के शीर्ष गलियारे तक अपनी जगह बनाने वालीं मायावती के संघर्ष की कहानी अद्वितीय है.’
उन्होंने यूपी में एक दलित के घर पर पूछे गए प्रश्न का जिक्र करते हुए कहा कि “मैंने पूछा कि वे मयावती को वोट क्यों करती हैं. महिला ने जवाब में कहा- मायावती जी ने हमको सम्मान दिया है. मायावती हम सभी दलितों का प्रतिनिधित्व करती हैं, जिसमें हम बुनियादी मानव सम्मान के लिए दशकों से लड़ते आ रहे हैं.’ (Mayawati Dalits Sexist Racist Joke Randeep Hooda )
आंबेडकराइट पीयूप्लस वॉयस ने मायावती के खिलाफ रणदीप हुड्डा की जातिवादी और सेक्सिस्ट टिप्पणी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. इस मांग के साथ कि गिरफ्तारी से कम स्वीकार्य नहीं है. ट्वीटर पर करीब 60 हजार से ज्यादा ट्वीट हो चुके हैं. इसी के साथ रणदीप हुड्डा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. हालांकि अभी तक रणदीप की ओर से कोई बयान नहीं आया है.
क्या 95 प्रतिशत मुस्लिम आबादी वाले केंद्र शासित राज्य “लक्षद्वीप’ पर हिंदुत्ववादी एजेंडा थोपना चाहते हैं प्रशासक प्रफुल पटेल
वरिष्ठ पत्रकार दिलीप मंडल ने कहा कि पार्टी और पॉलिटिक्स से ऊपर ठकर इस मांग का समर्थन करना चाहिए कि रणदीप हुड्डा के खिलाफ कार्रवाई हो. उन्होंने कहा कि रणदीप हुड्डा हरियाणा से ताल्लुक रखते हैं. लेकिन उन्होंने कभी वहां के लिए इस तरह की टिप्पणी नहीं की.
बहुजन फॉर इंडिया ने एक ट्वीट में कहा कि रणदीप हुड्डा द्वारा किया गया मजाक केवल मायावती के ऊपर नहीं है, बल्कि संपूर्ण महिलाओं के खिलाफ है. मायावती जी ने तो समाज में जाति-लिंग को समता के एक पायदान पर लाने के लिए अपना जीवन समाज को समर्पित कर दिया.