मौलाना तौकीर को ‘न हैदराबादी भाषा पसंद न मंजूर ओवैसी का साथ’, एक वादे पर अखिलेश के साथ

द लीडर : इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने ये ऐलान किया है कि, गठबंधन न होने की सूरत में आइएमसी बरेली-मुरादाबाद मंडल की सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि करीब 40 छोटे दल संपर्क में हैं. लेकिन इरादा किसी बड़ी पार्टी से जुड़ने का है. मौलाना को ओवैसी का साथ मंजूर नहीं है. समाजवादी पार्टी से गठबंधन पर उनकी एक शर्त है. वो है चुनाव जीतने के बाद दंगा आयोग का गठन. इस पर ठोस आश्वासन चाहिए. (Maulana Tauqeer Election Bareilly)

वीडियो देखें : जुल्म और अन्याय के कारण फैलती हैं ऐसी महामारियां

 

सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में मौलाना तौकीर रजा खां ने राज्य की सत्तारूढ़ सरकार को फिर मनहूस कहकर संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हमने आइएमसी का गठन भाजपा के खिलाफ नहीं किया था. बल्कि दूसरे सेकुलर दलों का रवैया देखकर किया था.

जिन्होंने हमेशा मुसलमानों के वोट का इस्तेमाल किया. हमें भाजपा से कोई उम्मीद कल थी न आज है. न ही कोई शिकायत है. भाजपा से शिकायत तो हिंदू भाईयों को होनी चाहिए. जिनके वादों पर वो खरी नहीं उतरी.


इसे भी पढ़ें – अखिलेश यादव का IMC को पैगाम-साथ मिलकर लड़ें, मौलाना तौकीर ने अमीक के सामने ये रखीं शर्तें-शिकवे


 

मौलाना ने आरोप लगाया कि आज जो लोग सत्ता में हैं. ”असल में यही आतंकवादी हैं-देशद्रोही और दंगाई हैं.”

”यही आतंक फैला रहे थे और मुसलमानों पर आतंकवादी होने का इल्जाम लगा रहे थे. आज जब ये सत्ता में हैं तो कहते हैं कि आतंकवाद खत्म हो गया. कल जब ये सरकार में नहीं होंगे. तो फिर वही दंगा-फसाद का काम करेंगे.” (Maulana Tauqeer Election Bareilly)

इसलिए हम चाहते हैं कि समाज में अमन-चैन बना रहे. उसके लिए दंगा आयोग का गठन करना होगा. जो स्वतंत्र और निष्पक्ष हो. ताकि समाज में कोई फितना-फसाद होता है तो वो बिना किसी भेदभाव या दबाव के जांच कर सके.

आइएमसी ने अपनी नई कार्यकारिणी गठित की है. जिसका ये पत्र जारी किया है.

मौलानों ने सेकुलर दलों को निशाने पर लिया. और कहा कि इन्होंने मुस्लिम समाज को हमेशा वोटबैंक की तरह इस्तेमाल किया है. लेकिन अब ऐसा नहीं होने वाला. समाज जागरूक है.

आजम खान को लेकर कहा, उनके साथ इंसाफ होना चाहिए. वरिष्ठ नेता हैं. लेकिन दूसरे ही पल पत्रकारों की ओर कानपुर के गैंगेस्टर विकास दुबे का प्रश्न उछाला. (Maulana Tauqeer Election Bareilly)


इसे भी पढ़ें –सांसद आजम खान की रिहाई को लेकर आज AMU में निकलेगा इंसाफ मार्च


 

इस सवाल के साथ कि मीडिया ने विकास दुबे के साथ अन्याय का मुद्​दा नहीं उठाया. बोले मैं हिंदू-मुस्लिम नहीं बल्कि बराबरी और न्याय की बात करता हूं.

ओवैसी को लेकर मौलाना के तेवर काफी तल्ख हैं. बोले-उत्तर प्रदेश में हैदराबादी जुबान नहीं चलेगी. वो हैदराबाद तक ही ठीक है.

इसलिए, क्योंकि यूपी गंगा जमुनी तहजीब का रवायत वाला सूबा है. हैदराबादी भाषा से यहां की तहजीब को नुकसान पहुंचने का अंदेशा है.

मौलाना को ओवैसी का साथ मंजूर नहीं है. गठबंधन का सवाल ही नहीं. बोले- वह यूपी आते हैं. आएं, एक राजनीतिक दल हैं. लेकिन यहां उन्हें कुछ हासिल नहीं होगा. (Maulana Tauqeer Election Bareilly)

बता दें कि पिछले दिनों समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमीक जामई मौलाना तौकीर रजा के आवास पर पहुंचे थे. इस मुलाकात में अमीक ने मौलाना को सपा के साथ गठबंधन का प्रस्ताव दिया. ये कहते हुए कि वह मन बनाएं. पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के साथ मीटिंग तय कराएंगे. जिसमें दोनों नेता समझौते की शर्तों पर बात कर सकते हैं. (Maulana Tauqeer Election Bareilly)

अमीक के प्रस्ताव पर मौलाना रजामंद भी हैं. जिसका जिक्र उन्होंने कांफ्रेंस में भी किया. लेकिन दंगा आयोग की शर्त पर आश्वासन चाहते हैं.

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…