मौलाना तौकीर रज़ा ने ली सर्जरी से पहले छुट्टी, बोले भगोड़ा नहीं हूं मैं

0
33

द लीडर हिंदी : आल इंडिया इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौक़ीर रज़ा ख़ान ने दिल्ली के अस्पताल से ख़ुद को डिस्चार्ज करा लिया है, यह कहते हुए कि भगोड़ा नहीं हूं मैं. डॉक्टरों ने सर्जरी के लिए कहा है. लेकिन मैं कोर्ट में हाज़िर होने और गिरफ़्तारी के लिए भी तैयार हूं. मौलाना का यह और तमाम बातें कहते हुए एक वीडियो सामने आया है, जो मौलाना तौक़ीर रज़ा ख़ान ऑफ़ीशियल पर भी पोस्ट किया गया है.

इसमें मौलाना ने गृहमंत्री अमित शाह के उस बयान पर भी नाराज़गी जताई है. जिसमें आज़म ख़ान और नसीमुद्दीन सिद्दीक़ी के लिए बहुत सी बातें कही हैं. मौलाना बोले-आज़म, नसीमुद्दीन से निजात का मतलब क्या है..हम भागने वाले नहीं है तकलीफ़-परेशानी का मुक़ाबला करेंगे.इसके साथ ही मौलाना ने कहा सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है वहीं से हमें न्याय मिल सकता है.

मौलाना फ़िलहाल दिल्ली में ही हैं. इधर बरेली में ज़िला जज न्यायालय में सुनवाई के लिए 8 अप्रैल की तारीख़ लगी है. 2010 के दंगे से जुड़े उस मामले में जिसमें मौलाना को मुख्य मास्टर माइंड मानकर समन और पेश नहीं होने पर कोर्ट ने ग़ैर ज़मानती वारंट NBW जारी किया था. पहले यह मामला एडीजे फॉस्ट ट्रैक रवि कुमार दिवाकर की कोर्ट में सुना जा रहा था. मौलाना बरेली कब आएंगे, अभी यह साफ नहीं हुआ है.वही मौलाना ने कहा कोर्ट में हाज़िर होने और गिरफ़्तारी के लिए तैयार है.लेकिन मौलाना ने गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर नाराज़गी जताई है.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/another-big-blow-to-congress-boxer-vijender-singh-joins-bjp/