बरेली में मौलाना तौकीर रजा ने दी गिरफ्तारी, सड़कों पर भारी भीड़ उतरी

द लीडर हिंदी : बरेली में आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने गिरफ्तारी देकर विरोध जताया. गिरफ्तारी के बाद उन्हें तुरंत रिहा कर दिया गया.वही समर्थकों की भारी भीड़ सड़कों पर उतर पड़ी इस दौरान सरकार विरोधी नारेबाजी की गई. बतादें आज उत्तर प्रेदश का जिला बरेली अलर्ट मोड पर है. ‘तुम हमारे घरों पर बुलडोजर चलाओगे तो क्या हम चुप बैठेंगे और हलद्वानी हिंसा पर मौलाना तौकीर रजा ने बड़ा बयान दिया है.

बतादें बरेली में IMC प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने सामूहिक गिरफ्तारी देने का ऐलान किया है. ऐसे में पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. और ड्रोन से शहर पर नजर रखी जा रही है. हजारों लोग सड़क पर हैं.

बता दें आईएमसी (इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने इस्लामिया इंटर कॉलेज पहुंचकर गिरफ्तारी देना का ऐलान कर दिया है. जिसके मद्देनजर इस्लामिया मैदान को सील कर दिया गया है.सुबह से ही पूरे शहर में पुलिस बल अलर्ट मोड है. रिपोर्ट के मुताबिक यहां 1400 पुलिसकर्मी तौनात किए गए है. छह एसपी और 12 सीओ को तैनात किया गया है. इसके साथ ही 50 इंस्पेक्टर और 150 दरोगा की भी तैनाती की गई है.

इमरजेंसी कंडीशन से निपटने के लिए चार कंपनी पीएसी और एक कंपनी आरएएफ को भी तैनात किया गया है. शहर के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है.वही तौकीर रजा के घर के बाहर पुलिस को तैनात कर दिया गया है. साथ ही दरहाग के पास बाजार को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.

सुरक्षा व्यवस्था प्रभारी एसपी सिटी राहुल भाटिया ने बताया है कि उच्चअधिकारियों ने फोर्स के लिए गुजारिश की थी. दंगे को कंट्रोल करने का सामान प्रयाप्त मात्रा में हैं. कॉलिज कैंपस में किसी भी प्रोग्राम की इजात नहीं ली गई है. जिसकी वजह से उसे सील किया गया है और रास्ते में बैरिकेंडिंग लगा दी गई है. जुमे की नमाज के बाद मौलाना तौकिर रजा ने हल्द्वानी में हुई हिंसा का जिक्र करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही कहा “तुम हमारे घर पर बुलडोजर चला दोगे तो क्या हम चुप बैठेंगे? अब किसी बुलडोजर को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

सुप्रीम कोर्ट अगर संज्ञान नहीं ले रहा है. तो हम अपनी हिफाजत खुद करेंगे. हमें कानून ने अधिकार दिया है कि अगर हमपर कोई हमला होता है तो हम उसे जान से मार दें.इस दौरान रजा ने पीएम मोदी और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी पर आपत्तिजनक टिप्पणी भी की.

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…