असम में जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष चुने गए मौलाना बदरुद्​दीन अजमल, MP महाराष्ट्र और गुजरात की इन्हें जिम्मेदारी

द लीडर : जमीयत उलमा-ए-हिंद की चाार राज्यों की यूनिटों को नए प्रदेश अध्यक्ष मिल गए हैं. रविवार को हुए चुनाव हुए. जिसमें मौलाना बदरुद्​दीन अजमल को असम का अध्यक्ष चुना गया है. मौलाना हाफिज नदीम सिद्​दीकी को महाराष्ट्र और मौलाना रफीक मजाहिरी को गुजरात इकाई की जिम्मेदारी सौंपी गई है. मध्य प्रदेश जमीयत उलमा का अध्यक्ष हाजी मुहम्मद हारून को बनाया गया है.

नव-निर्वाचित अध्यक्षों की सरपरस्ती में जमीयत इन चारों राज्यों में अपने सामाजिक, शैक्षिक और दीनी खिदमात को आगे बढ़ाएगी. जमीयत देश के विभिन्न राज्यों की इकाईयों के, जहां कार्यकाल पूरा हो रहा है. वहां अध्यक्षों का चयन कर रही है. हाल ही में यूपी में भी अध्यक्ष का चुनाव किया गया था.

जमीयत उलमा-ए-हिंद भारतीय मुसलमानों का सबसे बड़ा सामाजिक संगठन है. जो शिक्षा और दीनी खिदमत के क्षेत्र में काम कर रहा है. पिछले काफी समय से ये संगठन शोषित-उत्पीड़ित मुस्लिमों के हक के साथ जस्टिस के लिए भी आवाज उठा रहा है.

Ateeq Khan

Related Posts

अब जेल जाने से बचे आज़म ख़ान के बड़े बेटे अदीब, बीवी और बहन

आज़म ख़ान के बड़े अदीब आज़म ख़ान, बीवी डॉ. तज़ीन फ़ात्मा और बहन निघत अख़लाक़ जेल जाने से बच गई हैं. तीनों ने कोर्ट में सरेंडर किया. जहां से उन्हें अंतरिम ज़मानत मिल गई है.

Delhi Earthquake: सुबह-सुबह अचानक कांपी धरती तो घरों से बाहर निकले लोग, दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस हुए है। सोमवार सुबह-सुबह ये झटके महसूस हुए। लोग बिस्तर से उठे ही थे की इसी दौरान सबकुछ हिलने लगा। लोगों का कहना था…