AMU के प्रोफेसर अब्बास को मौलाना अबुल कलाम, बरेली के तीन साहित्यकारों को उर्दू अकादमी अवार्ड

0
626
पहली तस्वीर में डॉ. शम्स बदायूंनी हैं. बीच में शायर शारिक कैफी और तीसरी तस्वीर प्रोफेसर खालिद जावेद की है.

द लीडर : उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी ने साल 2020 के लिए अपने अवार्ड का ऐलान कर दिया है. उर्दू साहित्य में काम करने वाले करीब 116 लोगों को विभिन्न पुरस्कारों से नवाजा गया है. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU)के प्रोफेसर असगर अब्बास को मौलाना अबुल कलाम अवार्ड के लिए पांच लाख रुपये का ईनाम मिला है. (Urdu Academy Award AMU)

उर्दू अकादमी की अवार्ड लिस्ट में इस बार बरेली की तीन शख्सियतें शामिल हैं. शायर शारिक कैफी को शायरी के लिए पुरस्कार मिला है. जबकि लेखक शम्स बदायूंनी को मसूद हसन रजवी इनाम बराये तहकीक मिला है. जामिया मिल्लिया इस्लामिया के प्रोफेसर खालिद जावेद को उपन्यास के लिए पुरस्कृत किया गया. ये तीनों पुरस्कार एक लाख रुपये की ईनामी राशि वाले हैं. शम्स बदायूंनी का मिर्ज़ा ग़ालिब की शख़्सियत पर बड़ा काम है. वह कई किताबें लिख चुके हैं.

इनके अलावा, अलीगढ़ के प्रोफेसर अकील अहमद, जौनपुर के इरफान अंसारी, प्रोफेसर विजय बहादुर सिंह को विभिन्न पुरस्कारों से नवाजा गया है. उर्दू अकादमी हर साल अदबी क्षेत्र में बेहतरीन काम करने वालों को विभिन्न पुरस्कार देकर उनके काम की हौसला-अफजाई करती है. (Urdu Academy Award AMU)

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here