दिल्ली के शाहदरा में एक आवासीय इमारत में भीषण आग, दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत

द लीडर हिंदी : राजधानी दिल्ली में गुरुवार तड़के शाहदरा के शास्त्री नगर इलाके में एक आवासीय इमारत में भीषण आग लग गई.आग लगने से दो बच्चों समेत चार लोगों की मौके पर मौत हो गई. वही सूत्रों के मुताबिक शास्त्री नगर स्थित आवासीय इमारत में आग लगने की सूचना सुबह लगभग 05:30 बजे गीता कॉलोनी पुलिस थाने को मिली.जिसके बाद दिल्ली अग्निशमनकर्मी चार दमकलों के साथ मौके पर पहुंचे. एंबूलेंस और पुलिस की पीसीआर वैन को घटनास्थल पर भेजा गया.

उन्होंने बताया कि आग चार मंजिला आवासीय इमारत में लगी, जिसके भूतल पर कार पार्किंग की सुविधा है. आग पार्किंग स्थल से शुरू हुई और धुआं पूरी इमारत में फैल गया. संकीर्ण सड़क होने के बावजूद अग्निशमन अधिकारी आग पर काबू पाने में कामयाब रहे.वही बचावकर्मियों ने तीन पुरुषों, चार महिलाओं और दो बच्चों सहित कुल नौ लोगों को बचाया और उन्हें नजदीकी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है. वही एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि अस्पताल से दो बच्चों और एक विवाहित जोड़े सहित चार लोगों की दम घुटने से मौत होने की जानकारी मिली है.पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

इस घटना में घायल हुए कुल 3 पुरुषों, 4 महिलाओं और 2 बच्चों को हेडगेवार हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. जान गंवाने वाले लोगों में मनोज 30, सुमन (28), राकेश और बालक का नाम शामिल है.

मिली जानकारी के मुताबीक इस हादसे को लेकर एक स्थानीय निवासी का कहना है, ”अंडरग्राउंड पार्किंग में खड़ी वाहनों में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी.कार में आग लगने के बाद बिल्डिंग में भी आग फैल गई. वहां कुछ बच्चे और वयस्क थे. ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग के साथ एक फैमिली रहती थी.

वही दिल्ली में चार मंजिला मकान में लगी भीषण आग को लेकर डीसीपी शाहदरा सुरेंद्र चौधरी का कहना है, “हमें सुबह लगभग 5 बजकर 30 मिनट पर गीता कॉलोनी पुलिस स्टेशन को एक घर में भीषण आग लगने की सूचना मिली. सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस और पीसीआर वैन मौके पर पहुंचीं. 9 लोगों को बचाया गया और अस्पताल भेजा गया.जहां उनका उपचार चल रहा है.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/cm-kejriwal-gave-open-challenge-to-eds-summons-in-the-sessions-court-read-the-whole-matter/

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.