बरेली में मकान में सिलेंडर फटने से ज़ोरदार धमाका, लिंटर क्षतिग्रस्त

0
32

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में रात एक मकान में सिलेंडर फटने से ज़ोरदार धमाका हुआ. मकान का लिंटर क्षतिग्रस्त हो गया. आग लग गई.

हादसे के बाद प्रेमनगर के कोहाड़ापीर इलाक़े में भीड़ इकट्ठा हो गई. ग़नीमत रही कि सिलेंडर से लपटें निकलती देख घर में मौजूद लोग बाहर निकल आए. फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई.

थोड़ी देर बाद ही फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर क़ाबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए. एहतियातन भीड़ को भी मकान से दूर हटा दिया गया. उसके बाद आग पर क़ाबू पाया.

जिनके घर सिलेंडर फटा उन बुज़ुर्ग राकेश अग्रवाल का कहना था कि वो बेटे अतुल अग्रवाल के साथ रात खाना खाने के बाद पहली मंज़िल पर थे, तभी तपिश का अहसास हुआ. देखा तो सिलेंडर से लपटें निकल रही थीं.

तभी एहतियातन मकान से बाहर निकल आए. मकान में सिलेंडर फटने से हुए धमाके के बाद बत्ती भी गुल हो गई. मकान के ग्राउंड फ्लोर पर राकेश अग्रवाल के भाई संजय अग्रवाल का फोल्डिंग चारपाई का गोदाम है.

आग वहां तक पहुंचने से पहले ही बुझा दी गई लेकिन उनका कहना है कि भाई ने जानबूझकर आग लगाई है. ख़ैर पुलिस मामले की जांच कर रही है, देखते हैं क्या सामने आता है.

सिलेंडर में धमाके के बाद भड़की आग से न सिर्फ़ मकान बल्कि भाईयों के बीच रिश्तें में भी दरार पड़ गईं.